Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील अखिलेश शुक्ला हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन; हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े...पुलिस बल तैनात

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 02:10 PM (IST)

    प्रयागराज में अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या के मामले में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी है। अधिवक्ताओं ने महाराणा प्रताप चौराहे पर धरना दिया और मुख्य हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के ऐन वक्त पर यह प्रदर्शन प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। बता दें कि 7 दिसंबर यानी आज ही सीएम योगी का प्रयागराज में आगमन है।

    Hero Image
    प्रयागराज में महाराणा प्रताप चौराहे पर अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला हत्याकांड को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने महाराणा प्रताप चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष सरिता शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता धरना देने महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवक्ताओं ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री के घेराव का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी में लगे मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर एवं डीएम अधिवक्ताओं को शांत कराने पहुंचे हैं।

    अधिवक्ताओं का आक्रोश चरम पर है। अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के मुख्य हत्यारोपित की गिरफ्तारी न होने के चलते वकीलों में काफी दिनों से रोष है।

    15 दिन पहले कमिश्नर ने दिया था आश्वासन

    बता दें कि लगभग पंद्रह दिन पहले अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला की हत्या मामले में कमिश्नर के आश्वासन के बावजूद मुख्य आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसे लेकर अधिवक्ताओं की तरफ से पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री के आगमन के ऐन वक्त यह प्रदर्शन प्रशासन के लिए भारी पड़ सकता है।

    इसे भी पढ़ें- Prayagraj News: प्रयागराज हमले में घायल वकील की मौत, शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने किया चक्का जाम

    ये है मामला

    सलोरी में सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उसके साथियों के हमले में घायल वकील अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला की 21 नवंबर की शाम लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। गुड्डू पर तीन दिन पहले हमला हुआ था। गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था।

    मामले में सिंचाई विभाग के ठेकेदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाद में ठेकेदार के सुपरवाइजर मनोज सिंह निवासी तिलापुर, जमधारवा रेवती बलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    सीएम योगी का आज जिले में आगमन

    बता दें कि तीर्थराज में महाकुंभ नगर जनपद की घोषणा के बाद अब इसके जिला कलेक्ट्रेट में शनिवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट के अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ही इसमें पहली बैठक करेंगे। यह बैठक कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में संतों के साथ होगी। डिफेंस एक्सपो माडल में इसे मुंबई के आर्किटेक्ट की मौजूदगी में स्थानीय वेंडर ने बनवाया है।

    परेड मैदान में बांध के पास त्रिवेणी मार्ग पर यह अस्थायी कलेक्ट्रेट लगभग ढाई वर्ग फीट में बनवाया गया है। इसमें महाकुंभ नगर जनपद के जिलाधिकारी का कार्यालय, विशेष कक्ष व न्यायालय भी बनवाया गया है। इसके साथ ही पांच एडीएम व पांच एसडीएम का कार्यालय है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर जिले के कलेक्ट्रेट में आज से शुरू होगा कामकाज, CM योगी करेंगे अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण

    comedy show banner
    comedy show banner