Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh: संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर 10-15 KM जाम, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर रेंग रहे वाहन... रात से ही फंसे लोग

    प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे शहर और आसपास के इलाकों में भयंकर जाम लग गया है। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे नवाबगंज से मलाका और हंडिया-कोखराज नेशनल हाईवे (Kokhraj National Highway) पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालुओं को पैदल चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    By Sunil Mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 09 Feb 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज में महाजाम लगा हुआ है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, नवाबगंज (प्रयागराज)। महाकुंभ (Maha Kumbh Mela 2025) स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का तांता आखिर जाम की समस्यायों से जुझते एवं रेंगते वाहनों के साथ पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को देखकर ही लगाया जा सकता है, जबकि महाकुंभ पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ता जनसैलाब जाम का झाम बन गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज-लखनऊ हाईवे संपर्क मार्ग के नवाबगंज से मलाका एवं हंड़िया-कोखराज नेशनल हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। रेंगते वाहनों के साथ ही हाईवे संपर्क मार्ग पर श्रद्धालुओं का पैदल यात्रा से चहुंओर त्राहिमान मचा हुआ है, जबकि यातायात व्यवस्था बनाने का संदेश आखिरकार प्रशासन के लिए खुली चुनौती बना हुआ है।

    संगमनगरी में 15 किलोमीटर तक लगा है जाम

    ऐसे में महाकुंभ संगम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गौरतलब है कि चारों तरफ जाम का बना नासुर लोगों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहा है। यही नहीं जाम की समस्या को झेल रहे श्रद्धालुओं के साथ आम जनमानस को पसीने छूट रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन की नाकामी जिसका उदाहरण लोगों द्वारा बताया जा रहा है।

    जाम का झाम किलो दो किलोमीटर नहीं, बल्कि दस से पंद्रह किलोमीटर तक जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बावजूद यातायात व्यवस्था आखिरकार बेपटरी हो गया है। वहीं, श्रद्धालुओं का रेला चहुंओर देखने को मिल रहा है। जाम की समस्या से कौड़िहार, हथिगहां, नवाबगंज, टिकरी वाया संपर्क हाईवे मार्ग पर लंबी कतार में खड़े वाहनों को देखकर आंकी जा सकती है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के बाद वाराणसी में जाम से जूझ रहे लोग, हाईवे से शहर तक वाहनों की लंबी कतार

    वाराणसी में जाम से जूझ रहे लोग

    यातायात विशेषज्ञों ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को लेकर जैसा शुक्रवार को अनुमान जताया था, वह शनिवार को शहर से लेकर हाईवे तक पर सच होता दिखा। चहुंओर पुलिस की मशक्कत के बाद भी शहर से हाईवे तक रेंग-रेंगकर बढ़ता रहा ट्रैफिक शाम होते ही ऐसा बेलगाम हुआ कि हाईवे पर आधा घंटे के इंतजार के बाद गाड़ियां आगे बढ़ पा रही थीं, हालांकि प्रयागराज में एंट्री के बाद लोगों को और ज्यादा दुश्वारियां महसूस हुईं।

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ठहरा यातायात

    महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सड़कें जाम हो गई हैं। बड़े वाहनों को कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर कोखराज में ही रोक दिया जा रहा है। इसके कारण भयंकर जाम की स्थिति बन गई है।

    प्रयागराज में भी जाम की स्थिति भयावह है। रविवार को सुबह से ही 40 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। गाड़ियां दिनभर रेंगती रही। जाम समाप्त कराने व श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा मुहैया कराए जाने के लिए यातायात पुलिस के साथ अफसर परेशान रहे।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh में पहुंच रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ठहरा यातायात; रेंगते रहे वाहन