प्रयागराज में खूनी खेल: दोस्त ने चाकू मारकर की ड्राइवर की हत्या, चीख पुकार सुनकर मची सनसनी
प्रयागराज में एक ड्राइवर की उसके दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत में हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अटाला में शनिवार सुबह दोस्त ने चाकू मारकर ड्राइवर मोहम्मद सिराज की हत्या कर दी। घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आरोपित मोहम्मद आयास की तलाश चल रही है।
बताया गया है कि सिराज मूलरूप से फतेहपुर के बिन्दकी का निवासी था। वह खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मुहल्ले में गुफरान के में किराए पर कमरा लेकर बीवी और तीन बच्चे की साथ रहता था। वह प्राइवेट ड्राइवर था। उसकी मुहल्ले में रहने आयास से गहरी दोस्ती थी, साथ में उठना बैठना और खाना पीना भी होता था।
बताया गया है कि शनिवार सुबह दोनों एक साथ थे। इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आयास ने सिराज पर चाकू से हमला कर दिया। चीख पुकार मचने पर वह भाग गया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें- चिट्स फंड के लेखाकार ने दो स्कूल के लिए मांगी थी दो लाख रिश्वत, वाट्सएप काल कर रुपये जल्दपहुंचाने को कहा
एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता का कहना है कि दोस्त ने चाकू मारकर ड्राइवर की हत्या की है। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर हत्या का कारण साफ होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।