Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संगम नगरी में दहेज को लेकर विवाहिता पर जुल्म, 15 दिन कमरे में भूखा-प्यासा बंद रखा, मारपीट व खाने में दिया स्लो प्वाइजन

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 29 Dec 2025 02:07 PM (IST)

    प्रयागराज के दारागंज में एक विवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उससे दहेज की मांग की गई, मारपीट की गई, और ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के दारागंज मुहल्ले में दहेज के लिए विवाहिता ने ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के दारागंज क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर 15 दिन तक कमरे में बंद करने की बात कही है। साथ ही खाने में स्लो प्वाइजन भी मिलाकर देने का आरोप है। दारागंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास, ननद, पति के दोस्त व उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता ने दारागंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी नवंबर 2024 में हुई थी। दहेज में मिले रुपये व आभूषण को जब तक ससुरालवालों ने नहीं ले लिया, तब तक उसके बंदी की तरह रखा गया। छोटी-छोटी बात पर उसे प्रताड़ित किया जाता। दो लाख रुपये की मांग की गई। मायके वालों ने जैसे तैसे रुपये दिए। इसके बाद पांच लाख रुपये और मांगे गए।

    रुपये न मिलने पर कुछ दिन पहले जब वह कमरे में बैठी थी, उसी दौरान अचानक ससुराल वालों ने उसका हाथ-पैर बांध दिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारपीट की गई। कमरे में बंद कर दिया गया। 15 दिन तक वह कमरे में पड़ी रही। आरोप लगाया कि इस दौरान दिन में एक बार दरवाजा खोला जाता और मारपीट कर कर जमीन पर दो रोटी फेंककर दरवाजा बंद कर लिया जाता। 16वें कमरे से निकाला गया। उसके पिता ने जो कार दी थी, उसी में उसे बैठाया गया।

    आरोप लगाया कि कार में ही जबरदस्ती उसे शराब पिलाई गई। एक घंटै से अधिक समय तक इधर-उधर कार से टहलाया गया और फिर मायके के बाहर छोड़कर सभी भाग गए। दारागंज इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।