Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज के दिवाली बाजार में हादसा, राजरूपपुर में भीड़ में घुसी कार, एक की मौत, चालक सहित 7 घायल, हंगामा

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 19 Oct 2025 04:38 PM (IST)

    प्रयागराज के राजरूपपुर में दीवाली बाजार में एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। यह घटना लेबर चौराहे के पास हुई, जहाँ दीवाली की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। अनियंत्रित कार ने कई लोगों, दुकानों और गाड़ियों को टक्कर मारी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है।

    Hero Image

    प्रयागराज के राजरूपपुर में दुर्घटना के बाद कार को घेरे हुए लोग। जागरण

    प्रयागराज। शहर के व्यस्ततम इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। बाजार की दुकानों में दीवाली की खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई। 8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों में प्रदीप की मौत हो गई है, जबकि सात घायल हैं। वहीं दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे से नाराज लोग हंगामा कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजरूपपुर के लेबर चौराहे की घटना

    उल्लेखनीय है कि दीवाली का त्योहार कल यानी सोमवार को है। आज रविवार को छोटी दीवाली है। शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है। उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है। वहीं राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई, लावा, चीनी मिठाई, गट्टा के साथ ही माला-फूल आदि की दुकानें सजी थीं।

    rajrooppur accident

    कई गाड़ियों में भी मारी टक्कर, प्रदीप की मौत 

    बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही जगुआर ने सड़क के किनारे खड़ी ठेला, कार और बाइक को टक्कर मार दिया। इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग जख्मी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार, उमेश चंद्र, आयुष, स्वाति, शुभम, शनि, प्रदीप जगुआर की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका चालक भी घायल हो गया। इसमें प्रदीप की मौत हो गई। 

     

    accident in prayagraj

    घायलों को भेजा गया अस्पताल 

    आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गईं। सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समैत कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। लोगों की चीख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है, बेहोश है। भीड़ ने कार को घेर रखा है।

    लग्जरी कार झलवा से चकिया की ओर जा रही थी

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी। राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए। हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रहे हैं। एक और युवक के मरने का भी हल्ला मचा हुआ है, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

    कार में शराब की बोतल मिली

    पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी। इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज का अनोखा शिव मंदिर, जहां अकाल मृत्यु से बचने को भैया दूज पर जुटते हैं लाखों श्रद्धालु, बिना नाव के नहीं जा सकते

    यह भी पढ़ें- Diwali 2025 : ...तो दीवाली पर बतख, मछली, हाथी, घोड़े, ऊंट व मीनार आप भी खाएंगे न? आइए जानें कैसे बनते हैं चीनी के खिलौने