UP News: घूसखोरी में गिरफ्तार DCF सचिव को भेजा गया जेल, विजिलेंस ने भेजी रिपोर्ट; जल्द निलंबन की कही बात
सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) लिमिटेड के सचिव कृष्ण चंद्र त्रिपाठी को बुधवार शाम वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की ओर रिपोर्ट भेजी गई है और जल्द ही निलंबन की बात कही गई है। उधर रिश्वतखोरी में सचिव की गिरफ्तारी को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चा होती रही।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। घूसखोरी के आरोप में फंसे जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) लिमिटेड के सचिव कृष्ण चंद्र त्रिपाठी को बुधवार शाम वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की ओर रिपोर्ट भेजी गई है और जल्द ही निलंबन की बात कही गई है। उधर, रिश्वतखोरी में सचिव की गिरफ्तारी को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चा होती रही।
देल्हूपुर प्रतापगढ़ निवासी कृष्ण चंद्र का दो साल बाद रिटायरमेंट था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।