Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Abhyudaya Scheme : प्रयागराज की कोचिंग में गणित और विज्ञान के शिक्षक ही नहीं, छात्र-छात्राओं की परेशानी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:20 PM (IST)

    प्रयागराज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कोचिंग सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। जुलाई से सत्र शुरू होने के बावजूद गणित भौतिक विज्ञान रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के शिक्षक अभी तक नहीं रखे गए हैं। केपी इंटर कालेज में संचालित इस कोचिंग में सिविल सेवा मेडिकल इंजीनियरिंग आदि परीक्षा की कोचिंग दी जाती है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

    Hero Image
    प्रयागराज सीएम अभ्युदय कोचिंग में शिक्षकों की कमी से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कोचिंग का संगम नगरी में उदय नहीं हो पा रहा है। अफसरों की लापरवाही के चलते गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान के शिक्षक ही अभी तक नहीं रखे जा सके हैं, जबकि जुलाई से ही सत्र शुरू हो चुका है। इससे कोचिंग में पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्युदय योजना प्रतिभाशाली युवाओं को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करती है। इसके लिए जनपद में केपी इंटर कालेज के भवन को समाज कल्याण विभाग ने लिया है। इस कालेज की बिल्डिंग में अलग-अलग समय में कोचिंग का संचालन होता है। इस योजना के लिए काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें सिविल सेवा के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC Result : पहले चरण की परीक्षा CBT-I का परिणाम जारी, 3,407 अभ्यर्थी शार्ट लिस्टेड, कब है दूसरे चरण की परीक्षा देखें यहां

    इस वर्ष पहली बार एसएससी और लेखपाल भर्ती परीक्षा की भी कोचिंग शुरू कराई गई है। इस वर्ष का सत्र शुरू हो गया है मगर अभी तक गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान के शिक्षक नहीं रखे गए हैं। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं हैरान-परेशान हैं।

    अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक कोचिंग के लिए शिक्षक नहीं रखे जा सके हैं। पिछले वर्ष भी पूरा सत्र बीत गया था मगर गणित व जीव विज्ञान के शिक्षक नहीं रखे जा सके थे। इस बार भी यही हाल है। जबकि कोचिंग में पंजीकृत छात्र प्रतिभाशाली हैं। हाल ही में घोषित हुए आरओ-एआरओ की परीक्षा में इस कोचिंग के दो छात्र चयनित हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- साइबर ठगी का नया तरीका, वाट्स एप पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के Judge की डीपी लगाकर भेजा धमकी भरा मैसेज, केस दर्ज

    इसके पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में भी कोचिंग के कई छात्रों का चयन हुआ था। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर का कहना है कि कई पाठ्यक्रमों व परीक्षाओं के शिक्षक इम्पैनल्ड हो चुके हैं। जो नहीं शिक्षक अभी इम्पैनल्ड हुए हैं, उन्हें शीघ्र रखा जाएगा।