Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज मुठभेड़ में एक बदमाश घायल समेत तीन गिरफ्तार, चेन छिनैती की वारदात को देते थे अंजाम

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:17 AM (IST)

    प्रयागराज के नैनी में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में चेन छिनैती के आरोपी दानिश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी शमशेर और फैसल भी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई चेन नकदी हथियार और बाइक बरामद की है। पूछताछ में दानिश ने कई चेन छिनैती की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है।

    Hero Image
    मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। अन्य दो को मौके से गिरफ्तार किया गया।

     जागरण संवाददाता, नैनी, प्रयागराज। बीते 17 अगस्त की सुबह माधवपुर खरकौनी निवासी मीरा शुक्ला से चेन छिनैती के आरोपित बदमाशों से शुक्रवार की देर रात अरेल तटबंध मार्ग पर एसओजी और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके साथ मौजूद पीपल गांव निवासी शमशेर उर्फ़ ट्रैक्टर पुत्र अहमद और हंडिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से छिनेती के दो चेन, 88640 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक देशी पिस्तौल 32 बोर, जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया।

    शुक्रवार की रात थाना प्रभारी नैनी निरीक्षक ब्रजकिशोर गौतम मय पुलिस फोर्स द्वारा पुराने यमुना पुल के पास चेकिंग़ की जा रही थी, उसी समय उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन से रात्रि गस्त करते हुए मौके पर आ गए।

    उसी समय एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से एग्रीकल्चर की तरफ से पुराने चुंगी की ओर आ रही थी, जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, जिसे रोका गया तो वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से भगाकर बंधा रोड अरेल रोड की तरफ भागने लगा।

    शक होने पर उक्त मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया। अपने आप को घीरता देख, पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और बाकि दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक हफ्ते पहले मचाई थी सनसनी

    घायल बदमाश का नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखन पुर थाना एयरपोर्ट प्रयागराज बताया। पूछताछ में उसने बताया कि 15 अगस्त को सुबह अल्लापुर डाट पुल के पास, उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे पर, बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क नेहा हॉस्पिटल के पास एवं 17 अगस्त को सुबह करीब छह बजे माधव पट्टी खरकोनी में संगम होटल वाली गली में हम लोगों ने चैन छिनैती की थी। पुलिस ने घायल को एसआरएन में भर्ती कराया।