Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक हफ्ते पहले मचाई थी सनसनी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:24 AM (IST)

    प्रतापगढ़ में पेट्रोल पंप पर तेल भरने के विवाद में दो युवकों को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी है। हथिगवां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुल तीन बदमाश पकड़े गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद की है।

    Hero Image
    घायल बदमाशों को अस्पताल में चल रहा इलाज। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पेट्रोल पंप पर तेल भरने के विवाद में दो युवकों को गोली मार कर घायल करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो इनामी बदमाशों के पैर में गोली लग गई। कुल तीन बदमाश पकड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुठभेड़ शनिवार भोर हथिगवां पुलिस के साथ हुई। मुठभेड़ में बछलदामऊ तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई। 16 अगस्त को विवाद में अमृत लाल और उसके साथी को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।

    इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग लगा दी। बाइक से आते तीन बदमाश दिखाई पड़े। रोकने पर पुलिस पर फायर करने लगे। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    यह भी पढ़ें- UP News: तकनीक से बेनकाब हुए बदमाश, प्रदेश में 8349 घटनाओं का हुआ पर्दाफाश

    अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने वहां जाकर उनसे पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में थाना हथिगवां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी भुलसा थाना हथिगवां और आजाद पुत्र राशिद फारुकी निवासी बछरौली हथिगवां जनपद के एक पैर में लगी।

    मौके से भाग रहे इनके साथ ही बदमाश मोहम्मद अशरफ उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद असलम को भी पकड़ा गया है। असलम जीशान का भाई है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद की गई है।