Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में महिला की पिटाई कर 10 लाख के आभूषण व नकदी लेकर फरार, घर में घुसे बदमाशों ने हत्या का भी किया प्रयास

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    प्रयागराज के यमुनापार स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में एक घर में बदमाशों ने धावा बोला। महिला को गला दबाकर मारने की कोशिश की और 10 लाख के जेवरात नकदी भरे बाक्स उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने महिला की हत्या का प्रयास किया, और आभूषण उठा ले गए। जागरण

    संसू, जागरण, नारीबारी (प्रयागराज)। यमुनापार के कौंधियारा इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक घर में आतंक फैलाया। चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या का प्रयास किया। इसके बाद डरा-धमकाकर लाखों के जेवर और नकदी के साथ सामान लेकर फरार हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में देर रात रामदीन पटेल के घर के अंदर बदमाश घुस गए। अभी वे चोरी का प्रयास कर ही रहे थे, कि खटर-पटर की आवाज सुनकर घर की एक महिला की नींद खुल गई। अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने गला दबाकर महिला की हत्या का प्रयास किया। इसके बाद लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात व नगदी के साथ गेहूं,चावल की बोरी उठा ले गए। 

    यह भी पढ़ें- डंपर ने साइकिल सवार बीएससी की छात्रा को कुचला, आक्रोशित छात्रों ने शव रख किया प्रदर्शन, प्रयागराज के हंडिया की घटना

    कौधियारा के ग्राम पंचायत भनौरी में रामदीन पटेल का बेटा सुजीत पटेल एवं प्रतापगढ़ निवासी भांजा अनुज पटेल पत्नी अंजलि के साथ एक ही घर में रहते हैं। भांजा अनुज पटेल को मामा रामदीन ने गोद ले रखा है। शुक्रवार को अनुज पटेल प्रतापगढ़ गया था।

    रात में घर के अंदर तीन चोर घुसे तो अनुज की पत्नी अंजलि ने देख लिया। चोरों ने अंजलि को पकड़ मुंह दबाकर कर कर मारा-पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इससे अंजलि बेहोश हो गई। घर में रखे बाक्स को उठाकर चोर गांव के बाहर ले गए। बाक्स में रखा 4.30 लाख रुपये नगद, लगभग 10 लाख के आभूषण उठा ले गए। बाक्स व अन्य सामान गांव के बाहर खेत में फेंककर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- सारा अली की फिल्म पति-पत्नी और वो 2 की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स से प्रयागराज में मारपीट, एक गिरफ्तार, तीन पर मुकदमा

    घटना की जानकारी होने पर 112 नंबर पुलिस को सूचित किया गया। कुछ ही देर में कौधियारा थाना की पुलिस एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने ग्रामीणों आदि से बदमाशों के बारे में पता किया। पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।