प्रयागराज में गोबर की कमी के कारण पांच दिन से बायोगैस प्लांट ठप, पर्याप्त बिजली उत्पादन भी नहीं हो पा रहा
प्रयागराज में करैलाबाग स्थित बायोगैस प्लांट गोबर की कमी के कारण पांच दिन से बंद है। चार करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में 150 यूनिट बिजली बनाने की क् ...और पढ़ें

गोबर की कमी से प्रयागराज का बायोगैस प्लांट पिछले कुछ दिनों से ठप होने से बिजली उत्पादन प्रभावित है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नगर निगम की आय बढ़ाने और पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से करैलाबाग में बनाए गए बायोगैस प्लांट का संचालन गोबर की कमी के कारण पांच दिन से ठप है। निगम की ओर से प्लांट पर गोबर न उपलब्ध कराए जाने से बायोगैस प्लांट में पर्याप्त बिजली नहीं उत्पन्न हो पा रही है। इसके चलते वर्कशाप में वेल्डिंग का प्रभावित हो गया है।
प्लांट के संचालन में असुविधा हो रही
बिजली के माध्यम से वेल्डिंग का काम किया जा रहा है। प्लांट में प्रतिदिन 15 टन गोबर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निगम को है लेकिन कभी पांच तो कभी सात टन ही गोबर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे प्लांट के संचालन में असुविधा हो रही है।
मार्च से प्लांट का संचालन शुरू हुआ
जानकारों का कहना है कि इसी तरह से प्लांट बंद होता रहेगा तो यह जल्द खराब हो जाएगा। नगर निगम की ओर से चार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च करके 150 यूनिट प्रतिदिन बिजली उत्पादित करने वाला बायोगैस प्लांट लगाया गया। मार्च में प्लांट का संचालन शुरू किया गया है।
30-40 प्रतिशत ही गोबर की आपूर्ति की गई
प्लांट में लगे कर्मचारियों ने बताया कि जब से प्लांट की शुरुआत हुई दो से तीन दिन ही पर्याप्त मात्र में हरी सब्जी और गोबर उपलब्ध कराया गया। इसके कुछ दिन बाद निर्धारित मात्र का 30 से 40 प्रतिशत ही गोबर की आपूर्ति प्लांट पर की गई। इस संबंध में अधिकारियों से जब पूछा गया तो आनन फानन में बाघम्बरी मठ अल्लापुर से कुछ गोबर प्लांट पर पहुंचाया गया।
क्या कहते हैं नगर निगम के अधिकारी
इस संबंध में नगर निगम के मुख्य अभयंता विद्युत यांत्रिक डॉ. संजय कटियार का कहना है कि प्लांट पर गोबर पहुंचाने की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त और पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को है। पर्याप्त गोबर प्लांट पर नहीं पहुंच रहा है। दोनों अधिकारियों से इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। प्लांट पर गोबर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।