Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मफिया अतीक के करीबियों के घर पुलिस का छापा, 11 लग्जरी गाड़ियां सीज; 'ऑपरेशन हंटर' से मची खलबली

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 11:15 AM (IST)

    प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबियों और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात पुलिस ने अतीक से जुड़े अपराधियों के घरों पर छापेमारी की और 11 लग्जरी गाड़ियों को सीज कर लिया। इस ऑपरेशन से अतीक गैंग से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर जोन में ‘ऑपरेशन हंटर’ शुरू किया है।

    Hero Image
    माफिया अतीक करीबियों के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक के करीबियाें और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ फिर से कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार रात अतीक से जुड़े अपराधियों के घरों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान लग्जरी कार सहित कुल 11 गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी गाड़ी पर नंबर नहीं था तो किसी पर हूटर और काली फिल्म लगाई गई थी। कई घंटे तक मरियाडीह से लेकर कसारी-मसारी तक हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिससे अतीक गैंग से जुड़े लोगों में खलबली मची रही।

    बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरह के अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई थी। वह शहर में कानून और शांति-व्यवस्था में खलल डाल रहे थे। लग्जरी गाड़ियों से चलते वक्त दूसरे वाहनों को टक्कर मारने के साथ ही विरोध करने वालों को डराते और धमकाते थे। इस तरह की कई शिकायत मिलने के बाद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर जोन में ‘ऑपरेशन हंटर’ शुरू किया।

    इसे भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे परिवार की याचिका को लेकर HC का निर्देश, 'दंपती व अबोध को पुलिस सुरक्षा दें एसपी संभल'

    माफिया अतीक करीबियों के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस। जागरण


    इसके लिए कुल 10 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें एसओजी, सर्विलांस के अलावा दूसरे थानों के तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। डीसीपी ने विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और दूसरे अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

    इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस टीमें गुरुवार रात मरियाडीह, सिलना, नसीरपुर, भीटी, कसारी-मसारी, चकिया, झूंसी, करेली सहित कई अन्य क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। नियम विरुद्ध होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।

    इसे भी पढ़ें- सांसद रामजी लाल सुमन को सताने लगा डर! केंद्रीय सुरक्षा की मांग की, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

    माफिया अतीक करीबियों के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस। जागरण


    रेस्टोरेंट, बैठकी के अड्डों पर खास नजर

    अपराधियों और उनसे जुड़े लोग जिन-जिन होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य स्थान पर जाते हैं। कुछ विशेष स्थान पर देर रात तक बैठकी करते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए सादे कपड़ों वाली पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है। जो ऐसे लोगों और स्थान के बारे में जानकारी जुटाकर पूरी फेहरिस्त तैयार कर रही है। जल्द ही उन थानों पर भी पुलिस टीम दस्तक देगी।

    वांछित और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। कानून और शांति-व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी

    comedy show banner
    comedy show banner