Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भू-माफियाओं की अब खैर नहीं, कब्जा की गई जमीनों का पीडीए करवा रहा सर्वे; फिर होगा आवंटन

    Updated: Mon, 06 May 2024 08:17 PM (IST)

    आवंटी कब्जा पाने के लिए पीडीए के चक्कर काट रहे हैं और माफिया आवासीय योजना की जमीन पर कब्जा करके व्यवसाय कर रहे हैं। रसूलाबाद में पीडीए की आवासीय योजना गंगा दर्शन में एक बीघा से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसी तरह से कालिंदीपुरम आवास योजना देव प्रयागम आवास योजना शांतिपुरम आवास योजना में भी कब्जा कर लिया गया है।

    Hero Image
    पीडीए की गंगा दर्शन आवासीय योजना की जमीन पर कब्जा करने वाले माफियाओं की अब खैर नहीं

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नगर निगम,रेलवे व अन्य सरकारी विभागों की जमीन पर तो माफिया कब्जा करके अवैध निर्माण कर ही रहे है। अवैध कब्जा करते- करते माफिया का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि यह प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आवासी योजनाओं की जमीनों पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवंटी कब्जा पाने के लिए पीडीए के चक्कर काट रहे हैं और माफिया आवासीय योजना की जमीन पर कब्जा करके व्यवसाय कर रहे हैं। रसूलाबाद में पीडीए की आवासीय योजना गंगा दर्शन में एक बीघा से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसी तरह से कालिंदीपुरम आवास योजना, देव प्रयागम आवास योजना,शांतिपुरम आवास योजना में भी कब्जा कर लिया गया है।

    अवैध कब्जा को जल्द ही खाली कराकर बिक्री करने की तैयारी

    पीडीए की ओर से अब किए गए अवैध कब्जा को जल्द ही खाली कराकर बिक्री करने की तैयारी की जा रही है। गंगा दर्शन आवास योजना की जमीन पर कब्जा करके डेयरी और बालू व गिट्टी का कारोबार किया जा रहा है। वहीं देव प्रयागम झलवा में पीडीए की जमीन पर ही अवैध निर्माण कर बिक्री की जा रही है।

    अवैध कब्जा को हटाकर खाली कराया जाएगा प्लाट

    पीडीए के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर गंगा दर्शन आवास योजना की जमीन पर किए गए अवैध कब्जा को हटाकर प्लाट खाली कराया जाएगा। उसके बाद आवंटन और कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    पीडीए विशेष कार्य अधिकारी आलोक पांडेय के अनुसार, पीडीए की आवासीय योजना की जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को जल्द खाली कराया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कराई जाएगी जो पीडीए की जमीन पर मनमाने तरीके से कारोबार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जिन पर तीसरे चरण के चुनाव से पहले अखिलेश ने जताया भरोसा