PCS ज्योति मौर्या के पति जांच कमेटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान, आलोक मौर्य ने लगाया था अवैध लेनदेन का आरोप
PCS Jyoti Maurya पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने पत्नी के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं उनके साक्ष्य वह सोमवार को देंगे। उन्हें जांच कमेटी ने दोपहर तीन बजे का समय दिया है। इस दौरान उनका लिखित बयान भी दर्ज होगा। वह जो भी सबूत देंगे उनका परीक्षण कराया जाएगा। यदि शिकायत वापस लेते हैं तो जांच की फाइल बंद कर दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने पत्नी के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं, उनके साक्ष्य वह सोमवार को देंगे। उन्हें जांच कमेटी ने दोपहर तीन बजे का समय दिया है।
इस दौरान उनका लिखित बयान भी दर्ज होगा। वह जो भी सबूत देंगे, उनका परीक्षण कराया जाएगा। यदि शिकायत वापस लेते हैं तो जांच की फाइल बंद कर दी जाएगी।
आलोक ने ज्योति पर लगाया था अवैध लेनदेन का आरोप
प्रतापगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ शासन में शिकायत की थी कि कौशांबी समेत विभिन्न जिलों में तैनाती के दौरान ज्योति ने जमकर अवैध लेनदेन किया था। इस प्रकरण में नियोजन विभाग ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा।
मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय और एसीएम की कमेटी गठित कर जांच शुरू कराया। कमेटी ने आरोपों को लेकर आलोक से साक्ष्य मांगे। इस पर नौ अगस्त को आलोक ने जांच कमेटी के समक्ष पेश होकर 20 दिन का समय मांगा था।
तब कमेटी ने 28 अगस्त को उन्हें तारीख दी थी। अपर आयुक्त प्रशासन ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे आलोक को समय दिया गया है। वह जो भी साक्ष्य देंगे तो उसकी पड़ताल कराई जाएगी, जिसके बाद आगे की जांच होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।