Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस बैग में बम की सूचना से खलबली, बम निरोधक दस्ते की तलाशी के बाद मिली राहत, क्या जानबूझकर रखा गया बैग

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह पड़े बैग की सूचना सफाईकर्मी ने दी। जीआरपी और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बैग में कपड़े और किताबें मिलीं जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। पुलिस अब बैग के मालिक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस बैग की तलाशी लेती बीडीएस की टीम। सौजन्य : जीआरपी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर शुक्रवार सुबह उस समय खलबली मच मई, जब प्लेटफार्म नंबर एक पर पैसेंजर हाल के सामने एक लावारिस बैग और झोला पड़ा होने की सूचना मिली। सुबह आठ बजे से पोल के पास पड़े इस संदिग्ध बैग ने रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घेरा बनाकर यात्रियों को बैग से दूर किया गया

    प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी की क्यूआरटी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उनके साथ निरीक्षक शशिकांत यादव, सोनू यादव, उपनिरीक्षक उदयभान सिंह और अन्य पुलिसकर्मी ने तत्काल बैग को चारों ओर से घेरा बनाया और यात्रियों का आवागमन रोक कर उन्हें दूर से आगे बढ़ाने लगे।

    यह भी पढ़ें- 10 वर्षों से जिसे ढूंढ रही थी GRP, प्रयागराज जंक्शन पर पकड़ा गया, चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने में माहिर था

    बम निरोधक दस्ता ने बैग व झोला खंगाला

    तत्काल कंट्रोल रूम सूचना भेज कर अलर्ट जारी हुआ। क्या यह बैग किसी बड़े खतरे का संकेत था, क्या इसमें बम है ? सवालों ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) मौके पर पहुंचा तो सावधानीपूर्वक बैग और झोले की जांच की।

    यात्रियों में थी घबराहट कि बैग में क्या है

    सभी की निगाहें टिकी थीं कि अंदर जाने क्या मिलेगा, हालांकि जांच में बैग के अंदर कपड़े, कापी और किताबें मिलीं, कोई विस्फोटक नहीं। राहत की सांस के साथ बीडीएस ने सामान को थाने भिजवाया और बैग में विस्फोटक न होने का प्रमाणपत्र जारी किया। पुलिस अब बैग के मालिक की तलाश में पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दिल दहलाने वाली घटना, घर के बाहर सो रही महिला की सिर कूंचकर हत्या, किसने जघन्य अपराध किया, पता लगा रही पुलिस

    क्या किसी ने जानबूझकर बैग छोड़ा, जांच कर रही जीआरपी

    इस संबंध में जीआरपी के इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि सीसीटीवी तलाशा जा रहा है कि यह बैग और झोला लेकर कौन आया था और क्या उसने इसे यहां जानबूझ कर छोड़ा है।