Pahalgam Terror Attack: हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में 2 मिनट का मौन
इलाहाबाद हाई कोर्ट कल शुक्रवार 25 अप्रैल को सुबह 1029 बजे से 1030 बजे तक दो मिनट का मौन धारण कर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करेगा। महानिबंधक राजीव भारती ने इस संबंध में सूचना जारी की है। यह मौन प्रधानपीठ प्रयागराज और लखनऊ खंडपीठ दोनों स्थानों पर एक साथ रखा जाएगा।

विधि संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट शुक्रवार 25 अप्रैल को दो मिनट का मौन धारण कर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेगा। महानिबंधक राजीव भारती की तरफ से इस आशय की सूचना जारी की गई है।
प्रधानपीठ प्रयागराज के साथ ही लखनऊ खंडपीठ में सुबह 10.29 से 10.30 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। दो मिनट का मौन समाप्त होने के बाद पुनः 10.32 से 10.33 बजे तक सायरन बजाया जाएगा न्यायमूर्तिगण के साथ-साथ अधिवक्ता व हाई कोर्ट कर्मचारी इसमें सहभागिता करेंगे।
इस बीच हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद (एचसीबीए) ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घोर निंदा की है। साथ ही अधिवक्ता सदस्यों से शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर न्यायिक कार्य संपादित करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें -
सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर हाई कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।