Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पि‍ता संग महाकुंभ पहुंचीं साइना नेहवाल, बोलीं- 'इस पव‍ित्र पर्व का ह‍िस्‍सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं'

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:49 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ महाकुंभ पहुंचीं। परमार्थ निकेतन शिविर में उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनिजी से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही वह वहां आयोजित कल्चर महाकुंभ में भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति का अद्वितीय स्वरूप देख रहा है। सरकार के प्रबंध की प्रशंसा करते साइना ने युवाओं को प्रेरित किया कि मेहनत उनका मेडिटेशन है।

    Hero Image
    पि‍ता संग महाकुंभ 2025 पहुंचीं साइना नेहवाल।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। ओलिंपिक पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ महाकुंभ पहुंचीं। परमार्थ निकेतन शिविर में उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनिजी से आशीर्वाद लिया। वहां आयोजित कल्चर महाकुंभ में भी श‍िरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति का अद्वितीय स्वरूप देख रहा है। सरकार के प्रबंध की प्रशंसा करते साइना ने युवाओं को प्रेरित किया कि मेहनत ही उनका मेडिटेशन है। युवा स्वयं अपने दोस्त बनें। स्वयं का परीक्षण करें। महाकुंभ के संबंध में कहा कि एक साथ करोड़ों लोगों को एक जगह एकत्रित करना अद्भुत है। यह त्योहार है।

    महाकुंभ की आस्‍था देखकर मंत्रमुग्‍ध हुईं साइना नेहवाल

    साइना नेहवाल ने कहा क‍ि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का मौका म‍िला। मुझे इस बात की खुशी है कि सबने एक साथ एकजुट होकर दिखा दिया है कि भारत की शक्ति क्या है। आस्था देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं।

    भारत के और आगे बढ़ने की साइना ने की कामना

    उन्‍होंने कहा क‍ि मैं त्रिवेणी संगम से यह प्रार्थना करूंगी कि भारत और आगे बढ़े। बुजुर्ग सुरक्षित रहे, निरोगी रहें। मैं चाहती हूं कि सिर्फ 40 करोड़ ही नहीं पूरे भारत के लोग आएं और दिखाएं कि हम किसी से कम नहीं है।

    तन-मन में भक्ति घोल रहा मनोज का भजन ''चलो संगम चलो संगम''

    महाकुंभ नगर: सनातन के महासागर में मनोज यादव का भजन ''चलो संगम चलो संगम, प्रयाग की धरती बुलाती है'' लाखों श्रद्धालुओं के तन मन में भक्ति का प्रवाह बहा रहा है। इंटरनेट मीडिया से लेकर लोगों की जुबां तक इसकी गुनगुनाहट है। मनोज के फेसबुक पेज पर बीते 28 दिनों में लगभग 10 लाख लोगों की पहुंच हुई।

    इस उपलब्धि से गदगद मनोज यादव कहते हैं कि उन्हें गंगा मइया का आशीर्वाद मिला है, भविष्य में इससे भी अच्छे भजन लिखेंगे और गायेंगे। 26 जनवरी को उप्र संस्कृति विभाग के गंगा पंडाल में मनोज के इसी गीत की फेसबुक लाइव प्रस्तुति को सवा दो लाख लोग देख चुके हैं। जबकि फेसबुक पोस्ट पर सवा लाख, बीपीसीएल द्वारा की गई पोस्ट पर इसी गीत को 57 हजार लोगों ने देखा।

    जौनपुर के रहने वाले हैं मनोज यादव

    जौनपुर के रहने वाले मनोज यादव इन दिनों लखनऊ नगर निगम में जोनल अधिकारी हैं। वे भजन लेखन और गायन में विशेष रुचि रखते हैं। 2019 में प्रयागराज नगर निगम में अतिक्रमण प्रभारी रहे मनोज यादव ने ईसीसी से स्नातक और विधि की पढ़ाई की।

    फेसबुक पर 10 लाख लोगों ने देखा गाना

    वह बताते हैं कि फेसबुक पर 10 लाख से अधिक लोगों ने मेरा गीता देखा है। अयोध्या धाम में भजन प्रस्तुति को भी पौने दो लाख लोग देख चुके हैं। वे इसके ल‍िए गंगा मां से आशीर्वाद मांगते हैं क‍ि वह आगे भी ऐसे ही भजन गाते रहें।

    य‍ह भी पढ़ें: 'बच्‍चों को गलत राह द‍िखा रही फ‍िल्‍मी दुन‍िया', बॉलीवुड पर ये क्या-क्‍या बोल गए देवकीनंदन ठाकुर

    यह भी पढ़ें: इंजीन‍ियर-डॉक्‍टर तो क‍ोई सलाहकार... Mahakumbh में सनातन की दीक्षा ले चुके हैं 200 से ज्‍यादा व‍िदेशी