Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीचरों की पिटाई से हुई नर्सरी के छात्र की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर मिली चोट; मुंह दबाने से नहीं ले पाया सांस

    Updated: Fri, 16 May 2025 07:17 PM (IST)

    प्रयागराज (Prayagraj) के एक डीडीएस कांवेंट स्कूल में चार वर्षीय शिवाय जायसवाल की पिटाई से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट और दम घुटने की बात सामने आई है। पुलिस ने दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरातन हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद स्कूल में फिलहाल ताला लगा दिया गया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनी/प्रयागराज। महेवा स्थित डीडीएस कांवेंट स्कूल में गुरुवार को सुबह नर्सरी के छात्र चार वर्षीय शिवाय जायसवाल की पिटाई से मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट मिली है। साथ ही मुंह दबाने से उसका दम घुट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने मौत की वजह यही बताई है। साथ ही उसके साथ नाजुक अंग से निकले खून को देखते हुए स्लाइड सुरक्षित कर ली गई। मामले में नैनी पुलिस ने मृतक के पिता वीरेंद्र जायसवाल की तहरीर पर शुक्रवार सुबह स्कूल की दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

    घटना के बाद से स्कूल में ताला लग गया है। प्रबंधन के साथ शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के मोबाइल बंद हैं। महेवा पश्चिम पट्टी निवासी वीरेंद्र जायसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। उनके तीन बच्चों में सबसे छोटा चार वर्षीय पुत्र शिवाय जायसवाल डीडीएस कांवेंट स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था।

    गुरुवार सुबह 10:13 बजे वीरेंद्र के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम कृष्ण मोहन गुप्ता बताते हुए कहा कि आपका पुत्र बेहोश हो गया है। इसके बाद शिवाय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

    घरवालों ने बताया था कि शिवाय की पिटाई की गई थी, जिससे सिर और जीभ में चोट थी। वीरेंद्र ने उसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले अपने बड़े पुत्र सुमित से पूछा तो उसने बताया कि दो शिक्षिकाओं ने उसके सामने शिवाय को डंडे से पीटा था।

    कमर के नीचे और गर्दन के पास कई बार डंडे मारे गए थे। रोने पर उसका मुंह भी दबाया जा रहा था। कई थप्पड़ भी मारे गए थे। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई, जिसे दो अज्ञात शिक्षिकाओं पर पिटाई का आरोप लगाया गया।

    उधर, डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया तो उसके सिर पर चोट मिली। उसका दम भी घुटना प्रतीत हुआ, जिसे मौत की वजह बताई गई। उसके नाजुक अंग में खून भी मिला, जिस पर स्लाइड को सुरक्षित कर लिया गया।

    इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर गौतम का कहना है कि नाजुक अंग से निकला खून संभवत: डंडा मारने की वजह से था। उसके साथ किसी प्रकार की गलत हरकत नहीं की गई थी। डॉक्टरों ने बिसरा भी सुरक्षित किया है। अज्ञात दो शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Prayagaraj News: नर्सरी के छात्र की स्कूल में संदिग्ध हालत में मौत, हंगामा; जांच में जुटी पुलिस