UPPSC RO ARO: पेपर लीक मामले में प्रिंसिपल और डीआईओएस को फिर नोटिस, STF के सामने होगा बयान
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का रद्द कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 11 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा पेपर लीक मामले में फिर से जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज की प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया है।
प्रकरण में अभी तक दोनों ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सामने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। ऐसे में उनसे पूछताछ करने और भूमिका की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
एसटीएफ का कहना है कि डीआइओएस और प्रिंसिपल को कुछ दिन पहले नोटिस भेजकर कार्यालय तलब किया गया था। पेपर लीक मामले में उनका बयान बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन उन्होंने अपना-अपना पक्ष नहीं रखा है।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में हैवानियत की सभी हदें पार, दुष्कर्म के बाद महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, मचा हड़कंप
ऐसे में उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि आयोग की तरफ से आरओ/एआरओ की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की जिम्मेदारी डीआइओएस को दी गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की भी जानकारी रखने के लिए कहा गया था, मगर ऐसा पूरी तरह से नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़ें-मां ने निभाया पिता का दायित्व, बेटे के हौसले को दी उड़ान, बनाया अफसर
आयोग से मिली रिपोर्ट के बाद डीआइओएस को तलब किया गया है। वहीं, बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज से पेपर लीक हुआ था और उसमें यहां के कर्मचारी अर्पित विनीत यशवंत की गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्त के बयान के आधार पर प्रिंसिपल से सवाल-जवाब को जरूरी माना गया है, ताकि कुछ तथ्य साफ हो सके।
कहा जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में डीआइओएस और प्रिंसिपल की भूमिका की छानबीन के आधार पर ही विवेचना को आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई की जाएगी।
आज मेरठ जेल में होगा राजीव का बयान
सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मेरठ जेल में बंद मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा से रविवार को एसटीएफ पूछताछ करेगी। मेजा निवासी राजीव आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में भी मुख्य आरोपित है।
उसका रिमांड बनवाकर जेल में तामील पहले ही करवा दिया गया है। अब एसटीएफ टीम मेरठ जेल में उसका बयान अंकित करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।