Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumh 2025: महाकुंभ में फाफामऊ-प्रयाग से उत्तर रेलवे नियंत्रित करेगा भीड़, चलेंगी स्पेशल ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 12:48 PM (IST)

    Mahakumh 2025 उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रयागराज प्रशासन के साथ ही अब उत्तर रेलवे भी महाकुंभ में आने वाले भक्‍तों के ल‍िए तैयार‍ियों के ल‍िए जुट गया। महाकु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahakumh 2025: महाकुंभ में फाफामऊ-प्रयाग से उत्तर रेलवे नियंत्रित करेगा भीड़

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में उत्तर रेलवे फाफामऊ व प्रयाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन करेगा। यहीं से लखनऊ, अयोध्या, बहराइच, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, नौतनवा और गोरखपुर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। इन क्षेत्रों से लगभग सात करोड़ लोगों के प्रयाग आने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे की तैयारी है कि लखनऊ-अयोध्या-जौनपुर रूट से प्रयागराज आने वाले यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन व शहर के बीच में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह उत्तर दिशा से ही तीर्थराज में प्रवेश करेंगे और संगम स्नान के बाद उत्तर मार्ग से ही वापस स्टेशन पहुंच कर घर वापसी करेंगे। इसके लिए फाफामऊ व प्रयाग स्टेशन का पुनर्विकास शुरू कर दिया गया है। यहां आधुनिक मेला नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। हजारों लोगों के एक साथ रुकने के लिए 10 गुना एरिया में स्टेशन को विस्तार दिया जा रहा है।

    चौबीस घंटे निगरानी के लिए टीमें, कंट्रोल रूम से हर कोने पर कैमरे की नजर होगी। दोनों स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। नई एफओबी का निर्माण हो रहा है। यात्री शेड के साथ स्टेशन बिल्डिंग, प्रवेश व निकास द्वार का स्वरूप बदला जा रहा है। यात्रियों के रुकने के लिए शेल्टर, आरपीएफ और रेलकर्मियों के लिए आवास भी बनेंगे।

    यह बदलाव भी होंगे

    • पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटर, प्रतीक्षालय, नए प्लेटफार्म व प्लेटफार्म की लंबाई में विस्तार, मेला में ड्यूटी पर आने वाले अधिकारियों के रहने की व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया व पार्क बनेगा।
    • रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, एस्केलेटर, लिफ्ट लगेंगी।
    • शाही स्थान की तिथि पर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद रहेगा

    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज पहुंचे वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत अधिक बढ़ेगी। ऐसे में हम प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत महाकुंभ से पहले कार्य पूरा कर लेंगे। यहां यात्रियों के ठहराव व विशेष ट्रेनों का इंतजाम होगा।

    डा. मनीष थपल्याल, डीआरएम लखनऊ

    यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी को खास गिफ्ट देने जा रहे हैं पीएम मोदी, भारत संकल्प यात्रा के बाद काशी में लगेगी सौगातों की झड़ी

    यह भी पढ़ें: US Election 2024: राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रंप ने जो बाइडन को पछाड़ा, कई जगह बनाई बढ़त; 10 महीनों में बदलेगा बहुत कुछ