UPPCL: यूपी के इस शहर में सवा लाख लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली, 10 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार हुआ उपकेंद्र
UPPCL News प्रयागराज के बेली उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें बिजली की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने जा रही है। 10 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार न्यू बेली उपकेंद्र पांच दिन के भीतर चालू हो जाएगा। इससे करीब 1.20 लाख लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बेली उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बिजली की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। नवनिर्मित न्यू बेली उपकेंद्र पांच दिन के भीतर चालू हो जाएगा, जिससे बेली उपकेंद्र का 50 प्रतिशत लोड बांट दिया जाएगा।
इस नए उपकेंद्र से चार मुहल्ले के साथ ही जनपद न्यायालय व डीएम आवास की भी बिजली आपूर्ति की जाएगी। करीब 1.20 लाख लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
बेली उपकेंद्र से जगराम, एचआइजी मम्फोर्डगंज, बलरामपुर हाउस, माधवकुंज, जनपद न्यायालय, जिलाधिकारी आवास, बेली गांव, बेली कालोनी, ऊंचवागढ़ी, म्योराबाद, नया पुरवा समेत आसपास के कई मुहल्ले में बिजली आपूर्ति की जाती है।
इसे भी पढ़ें-नेपाल में पशु बलि रोकने के लिए सीमा पर निगरानी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
इससे बेली उपकेंद्र हमेशा ओवरलोड रहता था। कहीं न कहीं लाइन में तकनीकी खराबी आने से लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ता है। इसी को देखते हुए करीब डेढ़ वर्ष यहां एक और उपकेंद्र बनाए जाने की स्वीकृति दी गई। निर्माण कार्य शुरू हुआ और नवंबर के प्रथम सप्ताह में यह तैयार हो गया। इसे न्यू बेली उपकेंद्र का नाम दिया गया है। इसकी टेस्टिंग आदि हो चुकी है।
नवनिर्मित न्यू बेली उपकेंद्र के चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पांच दिन बाद उपकेंद्र चालू होने के बाद बेली उपकेंद्र का 50 प्रतिशत लोड बांट दिया जाएगा। जागरण
पांच दिन के भीतर इस पर लोड दिया जाएगा, जिसके बाद यह चालू हो जाएगा। एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि उपकेंद्र तैयार हो गया है। अवर अभियंता व कर्मचारियों की नियुक्ति भी उच्चाधिकारी कर रहे हैं। न्यू बेली उपकेंद्र से जगराम, एचआइजी मम्फोर्डगंज, बलरामपुर हाउस, माधवकुंज, जनपद न्यायालय, जिलाधिकारी आवास को बिजली आपूर्ति होगी, अभी तक यहां बेली उपकेंद्र से आपूर्ति होती थी। जिस कारण उपकेंद्र ओवरलोड चलता था, लेकिन अब बेली उपकेंद्र से बेली गांव, बेली कालोनी, ऊंचवागढ़ी, म्योराबाद, नया पुरवा मुहल्ले में ही आपूर्ति की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-यूपी कॉलेज में उमड़े नमाजी को लेकर छात्रों का विरोध, फोर्स ने संभाला मोर्चा
इससे बिजली की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। वहीं अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता का कहना है कि न्यू बेली उपकेंद्र को दस करोड़ से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। 33 केवी की लाइन भी पांच किलोमीटर बनाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।