Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Athletics Championship : अलीगढ़ की नीरू पाठक ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक, दौड़ में शानदार प्रदर्शन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:43 PM (IST)

    अलीगढ़ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक ने प्रयागराज में आयोजित 60वीं उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर एंड अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 400 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। नीरू पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे।

    Hero Image
    प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित यूपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरू ने दो स्वर्ण पदक जीते। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 60वीं उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर एंड अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को अलीगढ़ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर और 200 मीटर दौड़ दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में मिली दोहरी सफलता एक और मील का पत्थर

    अलीगढ़ के गांव गदाखेड़ा इगलास की रहने वाली नीरू पाठक इससे पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। वह यूएसए में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप और चेन्नई में साउथ एशिया चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं, जहां उन्होंने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया था। प्रयागराज में मिली यह दोहरी जीत उनके शानदार करियर में एक और मील का पत्थर साबित हुई है।

    प्रतियोगिता में 75 जिले के 2,800 एथलीटों ने भाग लिया

    उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 16 सितंबर यानी आज मंगलवार को समाप्त होगी। इसमें 75 जिलों के 2,800 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने 18 मंडलों का प्रतिनिधित्व किया। इस चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे।