Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR Solar Energy : जितनी बिजली इस्तेमाल करेगा उतनी बनाएगा एनसीआर, प्रयागराज मंडल में लग रहे सौर ऊर्जा संयंत्र

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:23 PM (IST)

    NCR ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे वर्ष 2030 तक अपने बड़े स्टेशनों की बिजली की खपत को सौर ऊर्जा से पूरा करने की योजना बना रहा है। इस वित्तीय वर्ष में सूबेदारगंज स्टेशन समेत कई स्टेशन अपनी खपत के बराबर बिजली सौर ऊर्जा से बनाने लगेंगे।

    Hero Image
    उत्तर मघ्य रेलवे बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल लगा रहा है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में रेलवे पहल कर रहा है। इसे लेकर रेलवे ने वर्ष 2030 तक सभी बड़े स्टेशनों की पूरी खपत का और छोटों पर आवश्यकता के अनुरूप सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया है। इसी वित्तीय वर्ष में सूबेदारगंज स्टेशन समेत कानपुर, खजुराहो, टीकमगढ़ स्टेशन अपनी खपत के बराबर बिजली, सौर ऊर्जा के जरिए बनाने लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के 10 भवन यथा धौलपुर राजस्थान का यात्री आरक्षण कार्यालय, झांसी का वैगन मरम्मत कारखाना परिसर का प्रशिक्षण केंद्र, अलीगढ़ का पार्सल कार्यालय, कानपुर विद्युत लोाके शेड के चार भवन और महाप्रबंधक कार्यालय के तीन भवन अपनी खपत के बराबर बिजली बना रहे हैं।

    सात साल पहले शुरू हुई पहल के तहत एनसीआर के बड़े रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को अगले पांच साल में इस तरह लागू किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज मंडल में सात हजार किलोवाट क्षमता के अतिरिक्त सौर ऊर्जा संयंत्र को लगाने का काम शुरू हो गया है। इस पर लगभग 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सौर पैनलों के जरिए प्लेटफार्म लाइटिंग, पंखे, टिकट काउंटर और सिग्नल सिस्टम की बिजली जरूरतें पूरी करेंगे।

    वर्तमान में 4700 किलोवाट की क्षमता अकेले प्रयागराज मंडल के पास है। जबकि पूरे एनसीआर में 12700 किलोवाट की क्षमता है। अब इसी क्षमता को बढ़ाकर 17840 किलोवाट किया जाएगा। वर्तमान समय (2024-25) में एनसीआर ने 11.87 मिलियन यूनिट बिजली बनाई, यह बढ़कर 32 मिलियन यूनिट तक पहुंच जाएगी।

    प्रयागराज मंडल में प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, मानिकपुर, इटावा, दादरी, फतेहपुर, विंध्याचल, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, मेजा रोड, ऊंचडीह, मनोहरगंज, मानिकपुर, शंकरगढ़, मीरजापुर, अलीगढ़ व सूबेदारगंज स्टेशन व कार्यालयों के साथ मंडल कार्यालय, केंद्रीय चिकित्सालय, एनसीआर मुख्यालय, आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में सौर पैनल की क्षमता बढ़ाई जा रही है। यह क्रम झांसी व आगरा मंडल में भी दोहराया जा रहा है।

    NCR के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी कहते हैं कि सीएनसीआर में ऊर्जा संरक्षण के तहत सौर अभियान चल रहा है। इसी वर्ष 17.84 मेगावाट के सौर संयंत्र स्थापित कर सालाना 32.3 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की जाएगी। आगे लक्ष्य बढ़ाएंगे और उसे पूरा करेंगे।