Navratri Special Train: लखनऊ से विंध्याचल धाम जाने वालों के लिए खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन; देखें टाइमटेबल
Navratri Special Train | नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी (Ma Vindhyavasini) के दर्शन के लिए प्रयागराज के रास्ते लखनऊ-मिर्जापुर विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 31 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी। मिर्जापुर से शाम 40.5 बजे प्रस्थान कर रात 11.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह ट्रेन रात 1 बजे चलेगी और सुबह 8 बजे मिर्जापुर पहुंचेगी। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए प्रयागराज के रास्ते लखनऊ-मिर्जापुर विशेष ट्रेन का संचालन होगा। सोमवार को रेलवे ने इस विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी। इस ट्रेन का संचालन 31 मार्च से छह अप्रैल तक किया जाएगा।
04143/04144 मिर्जापुर-लखनऊ-मीरजापुर मेला विशेष ट्रेन मिर्जापुर से शाम 4:05 बजे प्रस्थान कर रात 11.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 4.18 बजे विंध्याचल पहुंचेगी। विंध्याचल में इसका ठहराव पांच मिनट का होगा। यहां से 4.23 बजे रवाना होगी। इसका ठहराव मेजा स्टेशन पर शाम 4:58-17:00 बजे, नैनी स्टेशन पर 5:25-5:27 बजे व प्रयागराज जंक्शन पर 6:10-6:40 बजे होगा।
लखनऊ से मिर्जापुर के लिए चलेगी ट्रेन
वहीं, लखनऊ से यह ट्रेन रात एक बजे चलेगी और सुबह आठ बजे मिर्जापुर पहुंचेगी। रास्ते में प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 05.25-05:55 बजे, नैनी स्टेशन पर 06.08-06.10 बजे, मेजा स्टेशन पर 06.35-06.37 बजे व विंध्याचल स्टेशन पर सुबह 07.42-07.47 बजे होगा।
.jpeg)
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 30 मार्च से छह अप्रैल तक और 12 अप्रैल को 12141/12142 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15946 डिब्रुगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को विंध्याचल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। वहीं, ट्रेन नंबर 13309/10 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस एवं 15073/15074/15075/15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो कोच अतिरिक्त लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Railway News: ट्रेन रवाना होने से पहले यात्रियों को मिलेगा यह सामान, सफर के बीच में नहीं होगी कोई परेशानी
डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा में रोल नंबर के क्रम में नहीं बैठेंगे परीक्षार्थी
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सामूहिक नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक अनियमित (रेंडमाइज) कर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस संबंध में उत्त्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के उप शिक्षा निदेशकों/प्राचार्यों को पत्र भेजा है।
सेमेस्टर परीक्षाएं तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक कराई जाएंगी। दोनों सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 662 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 2,74,262 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा दो से लेकर तीन पालियों तक में कराई जाएगी। पत्र में सचिव ने बताया है कि विगत वर्ष आयोजित डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा में दो केंद्रों पर सामूहिक नकल की घटनाएं प्रकाश में आई थीं, जिसके कारण उक्त केंद्रों पर हुई परीक्षा निरस्त कर पुन: आयोजित करानी पड़ी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।