Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: ट्रेन रवाना होने से पहले यात्रियों को मिलेगा यह सामान, सफर के बीच में नहीं होगी कोई परेशानी

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 08:03 AM (IST)

    Railway News रेल मदद एप पर जून से नवंबर 2023 तक 4676 यात्रियों ने बेडशीट तौलिया कंबल और कवर आदि से संबंधित शिकायतें कीं। इसमें 2631 यात्रियों ने कहा कि उन्हें बेडरोल मिला ही नहीं। गोरखपुर मैकेनाइज्ड लाउंड्री से 25 हजार बेडरोल के पैकेट व 50 हजार बेडशीट प्रतिदिन तैयार होती है। गोरखपुर में तैयार बेडरोल और बेडशीट का वितरण 33 ट्रेनों में किया जाता है।

    Hero Image
    Railway News 4,676 यात्री रेल मदद एप पर जून से नवंबर, 2023 तक कर चुके हैं बेडरोल संबंधी शिकायत।

     प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। Railway News रेल यात्रियों को एसी कोच में अब बेडरोल के पैकेट (बेडशीट, कंबल, तकिया, कवर, तौलिया आदि) को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्री के सीट पर पहुंचने से पहले कोच अटेंडेंट बेडरोल का पैकेट रख जाएंगे। बोर्ड ने भारतीय रेलवे स्तर पर सभी जोन के महाप्रबंधकों को ओरिजिनेटिंग स्टेशनों पर ट्रेन रवाना होने से पहले यात्री को बेडरोल का पैकेट उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने वातानुकूलित कोचों में बेडरोल समय से नहीं मिलने की बढ़ती शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह नई व्यवस्था लागू की है। अभी तक ट्रेन छूटने के आधे घंटे तक यात्री को बेडरोल उपलब्ध कराने का नियम है। आधे घंटे की कौन कहे, अधिकतर ट्रेनों के कोच अटेंडेंट घंटों दिखते ही नहीं हैं। खोजने के बाद अगर दिख गए तो आधा-अधूरा बेडरोल का पैकेट फेंककर भाग जाते हैं। यात्री परेशान रहते हैं।

    रेल मदद एप पर जून से नवंबर, 2023 तक 4676 यात्रियों ने बेडशीट, तौलिया, कंबल और कवर आदि से संबंधित शिकायतें कीं। इसमें 2631 यात्रियों ने कहा कि उन्हें बेडरोल मिला ही नहीं। गोरखपुर मैकेनाइज्ड लाउंड्री से 25 हजार बेडरोल के पैकेट व 50 हजार बेडशीट प्रतिदिन तैयार होती है। गोरखपुर में तैयार बेडरोल और बेडशीट का वितरण 33 ट्रेनों में किया जाता है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में मौसम ने बदली चाल, अचानक बढ़ी अस्‍पतालों में मरीजों की संख्या, जानिए डॉक्‍टर क्‍या दे रहे हैं सलाह

    शिकायतों पर सुधार

    रेलवे प्रशासन ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेता है, जिसका असर यात्रियों पर पड़ता है। रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में सतर्कता बढ़ाई तो नवंबर तक आनलाइन शिकायतें 200 प्रतिशत कम हो गईं। पुराने और गंदे हो चुके 20 हजार तकिये और कवर को बदलकर नया कर दिया। तकिये का खोल और कवर बदलकर सफेद की जगह नीला किया गया है। बेडरोल वितरण के लिए नई एजेंसी नामित कर दी गई है। प्रत्येक कोच में एक अटेंडेंट चलने लगे और निगरानी के लिए सुपरवाइजर्स तैनात हैं।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में आज छह घंटे बंद रहेगी 60 हजार घरों की बिजली

    बीना में अप्रैल-मई में आठ ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

    बीना जंक्शन पर वाशेबल एप्रन निर्माण कार्य के चलते आठ ट्रेनों का संचालन अप्रैल व मई माह में प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ का ठहराव बीना रेलवे स्टेशन पर खत्म कर दिया है। ट्रेन क्रमांक 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस चार अप्रैल से नौ मई तक, ट्रेन क्रमांक 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस सात अप्रैल से 12 मई तक, ट्रेन क्रमांक 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पांच अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन क्रमांक 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस सात अप्रैल से 12 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

    इसी प्रकार, ट्रेन क्रमांक 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 13 मई, ट्रेन क्रमांक 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 10 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं, ट्रेन क्रमांक 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रैल से नौ मई और ट्रेन क्रमांक 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस छह अप्रैल से 11 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस का 10 अप्रैल से आठ मई तक प्रभािवत रहेगी।