Navratri Train Service : नवरात्र में विंध्याचल स्टेशन पर 22 व मैहर में 15 ट्रेनें रुकेंगी, रेलवे ने श्रद्धालुओं को दी सुविधा
Navratri Train Service शारदीय नवरात्र मेें 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक और छह अक्टूबर को विंध्याचल स्टेशन पर 22 ट्रेनों को दो मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। मैहर स्टेशन पर नवरात्र में 15 ट्रेनों का पांच मिनट का ठहराव होगा। यह व्यवस्था माता रानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है।

जागरण संवाददाता, प्रयगाराज। Navratri Train Service22 शारदीय नवरात्र कल सोमवार यानी 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में हजारों की संख्या में प्रतिदिन भक्त ट्रेनों से मां विंध्यवासिनी और शारदा माता मैहर के दर्शन को जाते हैं। हालांकि कई ट्रेनें इन रेलवे स्टेशनों पर नहीं रुकतीं, जिससे यात्रियों को परेशानी भी होती है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का प्रबंध कर लिया है।
रेलवे ने 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक और छह अक्टूबर को 22 ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। इसी प्रकार मैहर स्टेशन पर 15 ट्रेनों को पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इससे दर्शन करने वाले भक्तों को यहां उतरने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Navratri 2025 : कल से विंध्याचल के लिए 15-15 मिनट पर चलेंगी रोडवेज बसें, यह हेल्पलाइन नंबर आप भी नोट कर लें, काम आएगा
विंध्याचल में दो मिनट के लिए रुकेंगी ये ट्रेनें
विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में दो मिनट रुकने वाली ट्रेनों में हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-बीकानेर, पुरी-आनंद विहार टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र, जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली-कामख्या, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-डिब्रूगढ़, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, एसएमबीटी बेंगलुरु-दानापुर और बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इस व्यवस्था से माता रानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को विंध्याचल पहुंचना और वापसी करना आसान हो जाएगा।
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर
139 -( रेलवे हेल्प लाइन नंबर ) ट्रेन संबंधी अतिरिक्त जानकारी के लिए विंध्याचल या मैहर जाने वाले यात्री इस हेल्पलाइन नंबर पर काल कर सकते हैं।
नवरात्र में मैहर में पांच मिनट के लिए रुकेंगी ये 15 ट्रेनें
मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए ट्रेनों का ठहराव होगा। इसमें लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक ट.- छपरा, चेन्नई -छपरा, वलसाड- मुज़फ्फरपुर, कोल्हापुर- धनबाद, लोकमान्य तिलक ट.- रक्सौल, दुर्ग-नवतनवा, पुणे- गोरखपुर, पूर्णा- पटना, लोकमान्य तिलक ट. -अयोध्या कैंट, लोकमान्य तिलक ट. -रांची, बांद्रा ट.- पटना, पुणे -बनारस, लोकमान्य तिलक ट. -गुवाहाटी व सूरत-छपरा एक्सप्रेस शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।