Navratri 2025 : कल से विंध्याचल के लिए 15-15 मिनट पर चलेंगी रोडवेज बसें, यह हेल्पलाइन नंबर आप भी नोट कर लें, काम आएगा
Navratri 2025 प्रयागराज से विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। शारदीय नवरात्र में प्रत्येक 15 मिनट पर रोडवेज बस आपको मिलेगी। 22 सितंबर से अतिरिक्त बसें शुरू होंगी। प्रयागराज क्षेत्र से 135 बसें चलेंगी। रोडवेज की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। यह यात्रियों के काम आएगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Navratri 2025 शारदीय नवरात्र में तीर्थराज से विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार हर 15 मिनट पर रोडवेज बसें जीरो रोड बस अड्डे से मिलेंगी। 22 सितंबर से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो गया। भोर में चार बजे से रात 11 बजे तक बसें उपलब्ध होंगी।
अतिरिक्त बसों का होगा संचालन
Navratri 2025 प्रयागराज क्षेत्र से कुल 135 बसें चलेंगी, जबकि वाराणसी क्षेत्र के साथ मिलकर रोडवेज 200 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। मीरजापुर-विंध्याचल-प्रयागराज, प्रयागराज-विंध्याचल-मीरजापुर और मीरजापुर-वाराणसी मार्ग के अलावा प्रतापगढ़, लालगंज, बादशाहपुर और कड़ाधाम से भी विंध्याचल के लिए सीधी बसें चलेंगी।
रोडवेज बसों से संबंधित जरूरी जानकारी
-22 सितंबर को भोर में पांच बजे चलेगी पहली बस
-200 बसों का संचालन प्रतिदिन -135 बसें प्रयागराज परिक्षेत्र से चलेंगी
-01 अक्टूबर तक जीरो रोड से हर आधे घंटे पर मिलेगी बस
-40 बस जीरो रोड से विंध्याचल के रास्ते मीरजापुर तक चलेंगी
-10 बस जीरो रोड से विंध्याचल के रास्ते वाराणसी तक चलेगी
-05 बस कड़ाधाम से प्रयागराज के रास्ते विंध्याचल तक जाएगी
इन नंबरों पर मिलेगी मदद
-9415049606 (रोडवेज कंट्रोल रूम नंबर )
-18001802827 (रोडवेज हेल्पलाइन नंबर )
रातभर चलेंगी बसें, कंट्रोल रूम सक्रिय
यूपी रोडवेज के प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ होने पर रातभर बसें चलेंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।