महाकुंभ: बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान शुरू, अखाड़ों के संतों ने लगाई पवित्र डुबकी; बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे
बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान सोमवार तड़के से शुरू हो गया है। तड़के 4 बजे तक 16 लाख लोगों ने स्नान किया। वहीं जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। तीसरे अमृत स्नान पर दुनिया भर से पहुंचे श्रद्धालुओं का संगमनगरी पर तांता लगा है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।

एएनआई/पीटीआई, महाकुंभनगर। बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए अखाड़े त्रिवेणी संगम घाट पहुंचे। यहां विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने अमृत स्नान किया। सोमवार तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने जुलूस का नेतृत्व किया।
सीएम योगी ने अच्छी व्यवस्था की: स्वामी बालका नंद गिरि
स्वामी बालका नंद गिरि जी ने सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है।
आज बहुत पवित्र दिन
स्वामी कैलाशानंद गिरि जी ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। आज तीसरा 'अमृत स्नान' भी है। आज का दिन बहुत पवित्र है। नागा साधु भी बड़ी संख्या में अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम में पहुंचे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' है और महानिर्वाणी अखाड़े और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े का जुलूस संगम घाट की ओर बढ़ रहा है। सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तड़के साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और अपने कार्यालय के अधिकारियों से बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए।
40 मिनट का मिला समय
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर आज आखिरी अमृत स्नान है। अमृत स्नान के बाद हम वाराणसी के लिए रवाना होंगे। हमें स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। मैं सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करता हूं कि वे अनावश्यक रूप से संगम घाट पर न आएं। उन्होंने कहा कि कल हमने प्रशासन के साथ बैठक की और उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था की है।
34.97 करोड़ लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी
सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि सुबह 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। 13 जनवरी से अब तक डुबकी लगाने वालों की कुल संख्या 34.97 करोड़ हो गई है। इसमें 10 लाख कल्पवासी और 6.58 तीर्थयात्री शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि सोमवार को ही करीब पाँच करोड़ श्रद्धालु आएंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के उपायों को कड़ा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को खुद तैयारियों का निरीक्षण किया।
सुबह 4 बजे से शुरू हुआ अमृत स्नान
कुंभ मेला अधिकारियों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ‘अमृत स्नान’ सुबह 4 बजे संन्यासी संप्रदाय के अखाड़ों के साथ शुरू हुआ। पवित्र जुलूस का नेतृत्व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा, श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा आनंद, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा ने किया। हर अखाड़े को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है।
सबसे आखिरी में उदासीन संप्रदाय का अमृत स्नान
बैरागी संप्रदाय के अखाड़े सुबह 8:25 बजे अमृत स्नान शुरू करेंगे। जुलूस में अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा और अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा शामिल होंगे। सबसे आखिरी में उदासीन संप्रदाय के अखाड़े अमृत स्नान करने जाएंगे। सुबह 11 बजे विभिन्न अखाड़े त्रिवेणी संगम की तरफ कूच करेंगे। अमृत स्नान में श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण और श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन-11 से होगा क्राउड मैनेजमेंट, योगी सरकार ने बनाया ये खास प्लान
यह भी पढ़ें: केरल को अगर और धन चाहिए तो खुद को पिछड़ा घोषित करे, केंद्रीय मंत्री ने क्यों कही ये बात?
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP | Akhadas head towards Triveni Sangam with their deities for the Amrit Snan on the occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/5pbNqS2eTa
— ANI (@ANI) February 2, 2025
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj, UP | Naga sadhus head towards Triveni Sangam for the 'Amrit Snan' on the occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/ANhpUwkGVh
— ANI (@ANI) February 2, 2025
#WATCH | Prayagraj | Swami Balka Nand Giri Ji says, "...UP CM Yogi Adityanath and the administration has made very good arrangements...Various Akharas will take a holy dip..." pic.twitter.com/w1bZipiXUb
— ANI (@ANI) February 2, 2025
#WATCH | Prayagraj, UP: Spiritual leader Swami Kailashanand Giri says, "...Today on the occasion of Basant Panchami we offer prayers to Goddess Saraswati. Today is the 'Amrit Snan' on the occasion of Basant Panchami. We will head towards the ghat by 4.30 am...Today is a very holy… pic.twitter.com/T7kRfM0W7p
— ANI (@ANI) February 2, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।