अनंत अंबानी ने महाकुंभ में जो बांटे डिब्बे... उसमें क्या निकला? साथ में दिखे मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट
(Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने माघीय पूर्णिमा से पहले 11 फरवरी को महाकुंभ में गंगा स्नान किया। उनके साथ उनकी चार पीढ़ियां भी कुंभ नगरी पहुंचीं। संगम (Triveni Sangam) में डुबकी के बाद अंबानी परिवार (Ambani Family) ने निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhada) के पीठाधीश्वर की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना की।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने माघीय पूर्णिमा (Madhiya Purnima) से पहले 11 फरवरी को महाकुंभ में गंगा स्नान किया। उनके साथ उनकी चार पीढ़िया भी कुंभ नगरी पहुंचीं।
उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे। संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज की उपस्थिती में मां गंगा की पूजा अर्चना की।
अंबानी परिवार ने गंगा में लगाई डुबकी
त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालाने वालों व तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे।
बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही है। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी व तीर्थयाकत्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ के बाद शहर भी नो व्हीकल जोन घोषित, बदल गई है यातायात व्यवस्था; इन स्थानों पर बनाई गई पार्किंग
पहली बार एयरपोर्ट पर पहुंचे इतने यात्री
लो भइया फिर से टूटा यात्रियों के आवागमन का रिकार्ड। बन गया एक नया कीर्तिमान। यह प्रयागराज एयरपोर्ट है, यहां कीर्तिमान ऐसे बन और टूट रहे हैं, जैसे क्रिकेट मैदान पर आतिशी बल्लेबाजी। 10 फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट से 13915 यात्रियों का आवागमन हुआ।
यह 2019 में प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद से एक ही दिन में सर्वाधिक यात्रियों के आवागमन की संख्या है। यह एक माह में नौंवी बार है जब प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपना पुराना आंकड़ा ध्वस्त कर नए कीर्तिमान को स्वीकार कर लिया है।
दस फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट से पहली बार समय सारिणी के अनुसार 80 विमानों का आवागमन हुआ और अपने आप में यह भी एक कीर्तिमान है। जबकि कुल विमानों की संख्या 112 रही। जिसमें 32 चार्टर आए-गए। 16 चार्टर से 64 विशिष्ट यात्री आए और इतने ही चार्टर से 65 विशिष्ट यात्री रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।