Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के बीच सपा-बसपा में जारी है अलगाव, BSP के पूर्व मंत्री समेत चार दर्जन से अधिक नेता ने थामा BJP का दामन

    Updated: Wed, 22 May 2024 06:31 PM (IST)

    छठें चरण के चुनाव के कुछ समय पहले ही भाजपा ने अपना कुनबा फिर बढ़ा लिया। सपा व बसपा का दामन छोड़ चुके चार दर्जन से अधिक नेताओं ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इनमें बसपा के पूर्व मंत्री बाबू लाल भंवरा व सपा के टिकट पर पिछले वर्ष महापौर पद के लिए उम्मीदवार रहे अजय श्रीवास्तव...

    Hero Image
    बसपा के पूर्व मंत्री समेत चार दर्जन से अधिक नेता ने थामा BJP का दामन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज।  छठें चरण के चुनाव के कुछ समय पहले ही भाजपा ने अपना कुनबा फिर बढ़ा लिया। सपा व बसपा का दामन छोड़ चुके चार दर्जन से अधिक नेताओं ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इनमें बसपा के पूर्व मंत्री बाबू लाल भंवरा व सपा के टिकट पर पिछले वर्ष महापौर पद के लिए उम्मीदवार रहे अजय श्रीवास्तव भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में सपा बसपा के नेताओं को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर पार्टी की सदस्यता दी गई।

    पार्टी के साथ आने वाले नेता समर्पण भाव से करेंगे काम- डिप्टी सीएम

    इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव ने कहा, आज भाजपा का परिवार फिर बढ़ गया। सभी का स्वागत है। उम्मीद है कि पार्टी के साथ आने वाले नेता समर्पण भाव से काम करेंगे।

    उन्होंने कहा कि मतदान में अब बहुत ही कम समय रह गया है, इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लग जाएं। हर हाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें।

    महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास का परिणाम है कि आज भाजपा का विस्तार हो रहा है। महापौर गणेश केसरवानी ने भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

    ये लोग रहे उपस्थित

    इस दौरान बालेंदुमणि त्रिपाठी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, रामजी अग्रहरि, रवि केसरवानी, विक्रमजीत भदौरिया, कुंज बिहारी मिश्रा, मीडिया प्रभारी फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति विवेक मिश्र, प्रशांत शुक्ल आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: पीएम मोदी क्यों कर हैं PoK की बात? पेट्रोल से कनेक्शन जोड़ते हुए भारत के बारे में ये क्या बोल गए ओवैसी