Maha Kumbh भगदड़ में UP Police की तत्परता से बची लोगों की जान, दूत बनकर आए जवान... सेकंडों में बना डाला 'ग्रीन कॉरिडोर'
करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में मौनी अमावस्या का पावन स्नान किया। भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई लेकिन यूपी पुलिस के त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने रस्से डालकर भीड़ को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यूपी पुलिस के जवानों के क्विक रिस्पॉन्स की वजह से बहुत बड़ा हादसा सीमित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। (Maha Kumbh 2025) महाकुंभ में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अमृत स्नान (Amrit Snan) पर संगम तट पर मध्य रात्रि से ही करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। यही नहीं, बड़ी संख्या में एक दिन पहले से ही श्रद्धालु संगम तट पर डटे हुए थे। इससे घाटों पर भीड़ अनियंत्रित हो गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ के दबाव के चलते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने घटना के बाद जिस तेजी से हालातों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया, वह वाकई यूपी (UP Police) की पुलिस फोर्स के प्रोफेशनलिज्म को दर्शा रहा है।
यूपी पुलिस (UP Police) के जवानों के क्विक रिस्पॉन्स की वजह से बहुत बड़ा हादसा सीमित कर दिया गया। हादसे में फंसे प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पुलिस के जवान हम लोगों के लिए भगवान के दूत बन कर आए, नहीं तो बड़ी संख्या में जानें जा सकती थीं।
रस्से डालकर भीड़ को किया नियोजित
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के महापर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर मौजूद थे। अमृत स्नान के उत्साह और भीड़ के भारी दबाव के चलते रात्रि में भगदड़ जैसी स्थित बन गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन ने तत्काल स्थित पर नियंत्रण करते हुए संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।
पुलिस प्रशासन और आएएफ के जवानों ने रस्से डालकर भीड़ को नियोजित किया। पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। आईजी प्रेम कुमार और मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर करोड़ों की संख्या में संगम स्थल पर मौजूद स्नानार्थियों को अलग रास्तों से रवाना कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
रिहर्सल का मिला लाभ
प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने समय रहते भीड़ पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यूपी पुलिस के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटनास्थल से भीड़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।
उन्हें सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया गया और पहले से रिहर्लस किये हुए तरीके से ग्रीन कॉरिडोर को तैयार किया गया। जहां से हर मिनट की फ्रीक्वेंसी से एंबुलेंस घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में कामयाब रही। तत्काल राहत और इलाज मिलने से घायलों की स्थिति को गंभीर होने से बचा लिया गया।
चौकन्नी रही पुलिस
डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन बहुत बड़ी संख्या में भीड़ आई है। आसपास के जनपदों से भारी भीड़ प्रयागराज पहुंची है। अनुमान है कि 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में आए हैं। हमारे सारे अधिकारी मंगलवार रात से ही क्राउड मैनेजमेंट में जुटे हुए थे। संगम समेत सभी घाटों पर लोग बड़ी संख्या में स्नान कर रहे हैं।
भीड़ पर अब पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। वहीं, एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि संगम नोज पर बहुत ज्यादा ओवरक्राउडिंग हो गई थी। स्थिति को जल्दी ही नियंत्रण में ले लिया गया है। तत्काल प्रभाव से श्रद्धालुओं से अपील की गई कि जिन रास्तों से आए हैं, वहीं पर घाट उनके लिए खुले हैं। वो आएं सुगमता से स्नान कर वापस सकुशल घर जाएं।
10-12 घंटे काम कर रहे यूपी पुलिस के जवान
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में यूपी पुलिस जीतोड़ मेहनत कर रही है। हर संभव स्तर पर श्रद्धालुओं को मदद करने में लगी है। यूपी पुलिस का एक-एक जवान 10-12 घंटे खड़े होकर लोगों की हेल्प कर रहा है। लोगों का गुस्सा झेलते हैं, लेकिन तमाम एहतियात इसलिए बरते जा रहे हैं ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
रूट डायवर्जन इसी का हिस्सा है। प्रशासन का लगातार यही प्रयास रहा कि जो श्रद्धालु जिस तरफ से आए, उसी तरफ के घाट पर स्नान करे। संगम पर सभी को स्नान नहीं कराया जा सकता, ये बात पब्लिक को भी समझनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।