Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh Stampede: साथ में थे 5 लोग, धक्का आया और फिर कोई नहीं मिला... चंदौली से आए युवक ने बताया आंखों देखा हाल

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 04:20 PM (IST)

    मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में संगम तट के पास अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। चंदौली के अवधेश और बलिया की सविता समेत कई लोग अपने साथियों से बिछड़ गए। भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाकुंभ मेला में संगम पर भगदड़ के बाद संगम घाट के पास बैरिकेडिंग पर खड़े होकर रोते श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। मेरे साथ पांच लोग थे। हम लोग संगम में स्नान के लिए जा रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी। अचानक बहुत तेज भीड़ में धक्का आने लगा। धक्का पीछे से आ रहा था। हम लोग खुद को संभालने में लगे थे। अचानक हम गिर गए और किसी तरह पूरी ताकत लगाकर उठे तो आस-पास कोई नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे सारे दोस्त कहां गए दिख नहीं रहे थे। मैं उन्हें चिल्ला-चिल्ला के गुहार लगा रहा था। लेकिन इतना शोर था कि कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था। कुछ देर बाद पुलिस ने मुझे अस्पताल भेजा, पर जहां जा रहा हूं वहां कोई नहीं मिल रहा है। यह बातें चंदौली से आए अवधेश ने कही।

    वह महाकुंभ के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल में अपने साथ रहे दोस्तों को ढूंढ रहे थे। मौनी अमावस्या पर भगदड़ के समय वह घटना स्थल पर ही थे। उन्होंने बताया कि गांव से हम दो लोग साथ चले थे। यहां चार लोग पहले से मौजूद थे। हम सब लोग एकत्रित होकर संगम की ओर बढ़ रहे थे।

    महाकुंभ मेला में संगम पर भगदड़ के बाद- जागरण

    भीड़ धकेल रही थी। धक्का तेज होता जा रहा था। ठंड के बीच पसीने से हम लोग भीग गए थे। अचानक साथ रही महिला गिर गई और बेहोश हो गई। हम लोग भी इधर उधर गिरे और जब उठे तो कोई साथ नहीं था। कोई कुछ नहीं बता रहा है। बस अस्पताल भेज रहे हैं, अस्पताल में कोई मिल नहीं रहा है। ऐसे ही शब्द बलिया से आई सविता का था। वह रोते हुए अस्पताल पहुंची थी। बोली हम स्नान करने आए हैं, साथ में रहे लोग बिछड़ गए हैं।

    महाकुंभ मेला में संगम पर भगदड़ के बाद इसी बैरिकेडिंग को तोड़कर घायलों को निकाला गया।-गिरीश श्रीवास्त्व

    अचानक भीड़ का दबाव बढ़ने से महाकुंभ में मची भगदड़

    मौनी अमावस्या पर बुधवार को संगम तट के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ हो गई है। भीड़ को संभालने में पूरा तंत्र जुटा हुआ है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मृतकों को पोस्टमार्टम हाऊस भेजा जा रहा है।

    ये भी पढ़ें - 

    Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या में भगदड़ के बाद अब कैसे हालात, टाइमलाइन समझें... सुबह से अब तक क्या-क्या हुआ?