Mahakumbh: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज में रूट डायवर्जन, Entry-Exit को लेकर बदले गए नियम; इन बातों का रखें ध्यान
Maha Kumbh 2025 मौनी अमावस्या के मुहुर्त पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए आठ करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इससे पहले प्रशासन ने प्रयागराज में बड़े बदलाव किए हैं। रूट डायवर्जन एक मार्ग से प्रवेश और दूसरे मार्ग से निकासी चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध सहित कई नियम लागू किए गए हैं। यदि आप भी महाकुंभ आ रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मौनी अमावस्या के दौरान अगर आप रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो घर से जल्दी निकलना होगा। मौनी अमावस्या को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेड्स, रूट डायवर्जन और एक मार्ग से प्रवेश व दूसरे मार्ग से निकासी की व्यवस्था 25 जनवरी से लागू कर दी गई है। इससे स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे व प्रशासन के नए नियमों का पालन करना होगा।
प्रयागराज में आठ रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्टेशनों के आसपास यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। चार पहिया वाहनों को स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सिटी साइड से मिलेगा प्रवेश
प्रयागराज जंक्शन में केवल सिटी साइड से प्रवेश मिलेगा और निकास सिविल लाइंस साइड से होगा। आरक्षित यात्रियों को सिटी साइड से गेट नंबर पांच के माध्यम से अलग से प्रवेश दिया जाएगा।
नैनी जंक्शन पर प्रवेश केवल स्टेशन रोड से व निकास केवल मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से हो सकेगा। आरक्षित यात्री यहां गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे। छिवकी स्टेशन में प्रवेश केवल प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से मिलेगा।
(9).jpg)
जबकि बाहर निकलने के लिए जीईसी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश) का प्रयोग यात्री कर सकेंगे। यहां आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा। सूबेदारगंज स्टेशन पर प्रवेश झलवा (कौशांबी रोड) की ओर से मिलेगा और बाहर निकले के लिए यात्रियों को जीटी रोड की ओर जाना होगा। आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा।
टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं जानकारी
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अपील की है कि प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से आरक्षित टिकट धारक रेलयात्री ट्रेन पकड़ने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें। यात्री 139 व टोल फ्री नंबर 18004199139 पर कॉल कर ट्रेनों से संबंधित जानकारियां ले सकते हैं।
प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से उनके गंतव्य स्टेशन पर भेजने के लिए लाल, नीले, पीले, हरे एवं सफेद रंग के यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं। सभी आश्रयों में खानपान स्टाल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजनिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
फाफामऊ में चार नंबर प्लेटफार्म से मिलेगा प्रवेश
फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर 28 जनवरी से यात्रियों को केवल चार नंबर प्लेटफार्म से ही प्रवेश मिलेगा। वैशाली गेस्ट हाउस के सामने आरओबी के माध्यम से यात्री प्लेटफार्म पर जा सकेंगे। टाटा मोटर्स के वर्कशाप के सामने से सीधी रोड स्टेशन तक बनाई गई है। द्वितीय प्रवेश द्वार पर ही आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रतीक्षालय में रुकने का मौका मिलेगा। वहीं, प्लेटफार्म नंबर एक से केवल यात्री बाहर निकल सकेंगे।
यह होगी व्यवस्था
- 1,00,00,000 यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराने की तैयारी
- 400 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर एक दिन में चलेंगी, इसमें 170 से अधिक विशेष ट्रेन होंगी
- 1,060 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर चार दिनों में चलेंगी इसमें 400 विशेष ट्रेन होंगी
- 15,00,000 लोग मौनी अमावस्या पर ट्रेन से यात्रा करेंगे
- 1,30,000 यात्री एक साथ आठ स्टेशन के यात्री आश्रय स्थल में रुक सकेंगे
- 1,000 अतिरिक्त सफाई कर्मी स्टेशन पर होंगे
- 2,000 अतिरिक्त सफाईकर्मी ट्रेनों की सफाई करेंगे
इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में मौनी अमावस्या पर महासुरक्षा, जल, थल और आकाश से होगी निगहबानी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।