Maha Kumbh 2025: भीषण आग में आठ टेंट जले, पैसों से भरा बैग भी खाक... शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। सूचना है कि कई पंडालों में आग लगी हुई है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ में शनिवार को सेक्टर 19 में फिर से कई पंडालों में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है।
सूचना है कि आग ने कई पंडालों को अपनी जद में लिया है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। अभी आग लगने का कारण और नुकसान का आंकलन नहीं हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। बताया गया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज एवं रेलवे ब्रिज की बीच मोरी मार्ग पर लवकुश सेवा मंडल धाम, अयोध्या का शिविर है। यहां कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अलग-अलग टेंट बनाए गए थे।
कल्पवासियों के जाने के बाद टेंट खाली हो गए थे। शिविर को भी हटाने का काम चल रहा है। इसी बीच शनिवार शाम अचानक एक टेंट में आग लग गई। धुंए का गुबार और आग की लपटें आसमान में उठने लगी, जिसे देख श्रद्धालुओं व दूसरे शिविर में रहने वालों में खलबली मच गई।
खबर मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई। एडीजी जोन भानु भास्कर और डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण भी आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ पहुंचे। सभी टीमों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर तब तक एक स्टोर और उसके भीतर रखा खाद्यान्न, रजाई-गद्दा सहित अन्य सामन व आठ टेंट जल चुके थे।
सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण अग्निशमनकर्मियों को जल्द पहुंचने में दिक्कत हुई। शिविर के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पैसों से भरा बैग भी जल गया। डीआइजी का कहना है कि शिविर में कल्पवासी रुकते थे। स्टोर रूम में रखा सामान भी जल गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। उधर, शुक्रवार देर रात टीकर माफी चौराहे पर खड़ी एक कार भी आग लगने से जल गई थी।
दो दिन पहले भी लगी थी आग
बता दें कि दो दिन पहले 13 फरवरी को भी मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर आग लगी थी। अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार टेंट जल चुके थे। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
बताया गया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में नागवासुकि के पास बिन्दु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप है, जहां सुरक्षाकर्मियों के रहने के लिए अलग-अलग टेंट बनाए गए थे। गुरुवार दोपहर अचानक एक टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।