UP News: प्रयागराज में युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, अधजली लाश देखकर मची सनसनी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव निवासी देवी शंकर (40) को शनिवार रात जिंदा जलाकर मार डाला गया। रविवार सुबह अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र में मन को झकझोर देने वाली घटना हुई है। यहां करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव निवासी देवी शंकर (40) पुत्र अशोक कुमार को शनिवार रात जिंदा जलाकर मार डाला गया। रविवार सुबह अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
बताया गया है कि देवी शंकर मजदूरी का काम करता था। उसके तीन बच्चे हैं। एक बेटी काजल और बेटा सूरज,आकाश है। पत्नी की मौत हो चुकी है। मां-बाप का अकेला था। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बगीचे में एक अधजला शव पड़ा था।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर ने सरेराह पीटा तो युवक ने फंदे से लटककर दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
दिनहदाड़े हुई हत्या के बाद हड़कंप मच गया। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
गांव वालों का कहना है कि शनिवार की रात दो बजे से लेकर चार बजे के बीच में तीन मोटरसाइकिल बगीचे में आई थी। बाइक सवार लोग कौन थे, किसी को जानकारी नहीं है। पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों के ऊपर जलाकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। घर से 200 मीटर की दूरी पर बगीचे में उसकी लाश मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।