Mahakumbh 2025: मेला क्षेत्र में अभी भी नो व्हीकल जोन... मुख्य स्नान पर्व के बाद भी बेतहाशा भीड़, चौतरफा जाम
Mahakumbh 2025 मेला के प्रवेश मार्ग पर बनाई गई पार्किंग में वाहन कम नहीं हो रहे हैं। अपने-अपने वाहन से संगम तक पहुंचने की आकांक्षा के चलते तमाम श्रद्धालु मुख्य मार्ग छोड़कर इधर-उधर से प्रवेश कर गए जिस कारण शहर में यातायात अवरुद्ध हुआ। फिर धीरे-धीरे वाहनों की संख्या बढ़ती गई जिससे शहर में चौतरफा जाम लग गया। झूंसी नैनी और फाफामऊ में कई घंटे तक वाहन फंसे रहे।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Mahakumbh 2025: दिव्य और भव्य महाकुंभ में आस्थावानों की भीड़ निरंतर आ रही है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। सामान्य दिनों में स्नानार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ आने से शहर में जहां चौतरफा जाम लगा रहा, वहीं दबाव अधिक होने से हाईवे पर वाहन रेंगते रहे।
वीकेंड की तरह सोमवार को भी भीड़ कम नहीं हुई, जिस कारण महाकुंभ मेला क्षेत्र से नो व्हीकल जोन को नहीं हटाया गया है। लोगों की आस्था और उत्साह बता रहा है कि 20 घंटे में एक लाख 80 हजार वाहनों का जिले में प्रवेश और निकासी हुई।
वहीं, पिछले सोमवार की तुलना में इस सोमवार करीब 25 हजार अधिक गाड़ियां आईं। सोमवार रात आठ बजे तक 1.35 करोड़ लोगों ने स्नान किया। हालांकि मेला क्षेत्र की पार्किंग नहीं खोलने और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाने से कुछ स्थानों पर श्रद्धालु परेशान हुए।
मुख्य स्नान पर्व समाप्त होने के बाद भी भारी भीड़
पांच मुख्य स्नान पर्व समाप्त होने के बावजूद सड़क, रेल और वायु मार्ग से श्रद्धालु मेला क्षेत्र पहुंचकर मां गंगा का आशीष प्राप्त कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा के बाद भी सड़कों पर श्रद्धालुओं के पैदल चलने का क्रम नहीं टूट रहा है।
नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया
शुक्रवार को भीड़ के अनुमान के आधार पर पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था। शनिवार के बाद रविवार को मौनी अमावस्या की तरह भीड़ उमड़ने पर पुलिस को प्लान बदलना पड़ा। उम्मीद जताई गई कि सोमवार को भीड़ कुछ कम होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाकिंग फुल, भीड़ के दबाव में रेंग रहे वाहन
दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी मार्ग से रविवार रात 12 बजे से लेकर सोमवार रात आठ बजे तक पौने दो लाख वाहनों का आवागमन हुआ। इस दौरान भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। संगम से नजदीक वाली पार्किंग प्लाट नंबर 16 फुल चल रही है।
जाम लगने के प्रमुख कारण
- सामान्य दिन में भी अनुमान से अधिक भीड़ का आना।
- मेला क्षेत्र की पार्किंग और सभी पांटून पुल न खोलना।
- श्रद्धालुओं द्वारा निजी वाहनों का अत्यधिक प्रयोग करना।
- श्रद्धालुओं की पार्किंग की बजाय संगम पहुंचने की जिद
- बैरिकेडिंग लगाकर पैदल चलने श्रद्धालुओं को रोकना
नहीं खोले जा रहे सभी पांटून पुल
एक तरफ श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पैदल आवागमन के लिए भी सभी पांटून पुल नहीं खोले जा रहे हैं। जो खोले भी जा रहे हैं, उनके बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इससे श्रद्धालुओं को झूंसी से अरैल, परेड क्षेत्र में जाने और परेड से उस तरफ पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि पांटून पुल बंद होने के कारण उन्हें 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या का भी रिकॉर्ड टूटा, एक ही दिन में चली 388 ट्रेन; आपातकालीन योजना लागू
ये भी पढ़ेंः कुंभ के चलते बेतहाशा बढ़ा किराया, दिल्ली से प्रयागराज का सफर हुआ महंगा; सामने आई बड़ी वजह
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार आ रही है। इसके चलते मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन अभी भी लागू किया गया है। अगर मंगलवार को भीड़ कम होती है तो नो व्हीकल जोन समाप्त करने पर विचार किया जाएगा। - वैभव कृष्ण, डीआइजी महाकुंभ
अनुमान से अत्यधिक भीड़ आ रही है। ज्यादातर स्नानार्थी निजी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे सड़क पर दबाव बढ़ा है। शहर में यातायात धीमा है। सुगम यातायात के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। -नीरज पांडेय, डीसीपी ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।