Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahakumbh 2025: अमृत स्‍नान के द‍िन जाएं महाकुंभ तो इन बातों का रखें ख्‍याल, भूलकर भी न करें ये गलती

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 04:32 PM (IST)

    महाकुंभ में लोगों को कई तरह की परेशान‍ियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालु परेशान होते द‍िख रहे हैं। महाकुंभ जाने का प्‍लान बना रहे हैं या संगम तट पर अमृत स्नान करना चाहते हैं तो कुछ बातें है ज‍िनका आप जरूर ख्‍याल रखें और भूलकर भी ऐसी गलति‍यां न करें जो आपको परेशानी में डाल दे।

    Hero Image
    महाकुंभ जाने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना है जरूरी।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक जनसमागम महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के आने का स‍िलस‍िला जारी है। आस्‍था के इस महासमागम में लोगों को कई तरह की परेशान‍ियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालु परेशान होते द‍िख रहे हैं। महाकुंभ जाने का प्‍लान बना रहे हैं या संगम तट पर अमृत स्नान करना चाहते हैं तो कुछ बातें है, ज‍िनका आप जरूर ख्‍याल रखें और भूलकर भी ऐसी गलति‍यां न करें, जो आपको परेशानी में डाल दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत जूते या चप्‍पल पहन कर आएं

    महाकुंभ (Maha Kumbh) में अमृत स्नान के द‍िन श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है। ऐसे में हो सकता है आपको रेलवे स्‍टेशन से डायरेक्‍ट बस न म‍िले या फ‍िर कोई अन्‍य वाहन न म‍िले। इस वजह से आपको पैदल ही महाकुंभ जान पड़ सकता है। जरूरी है इसके ल‍िए तैयार होकर आएं। ऐसे में मजबूत जूते या चप्‍पल जरूर पहनें, नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

    साथ लेकर आएं खाने-पीने का सामान

    शाही स्नान के द‍िन महाकुंभ (Kumbh Mela 2025) के आसपास भीड़ को न‍ियंत्र‍ित करने के ल‍िए खाने-पीने की दुकानों को हटा द‍िया जाता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि अपने साथ खाने-पीने का पर्याप्‍त सामान रखें।

    गर्म कपड़े, टोपी रखें साथ

    सर्द मौसम है, कोहरा पड़ रहा है। महाकुंभ में आते वक्‍त गर्म कपड़े पहनकर आएं, स‍िर और कान को ढकने के ल‍िए कैप जरूर लगाएं। ऐसा नहीं करने पर आप ठंड की चपेट में आ सकते हैं और बीमार पड़ सकते हैं।

    सामान रखने के ल‍िए खुद की रखें व्‍यवस्‍था

    महाकुंभ में अमृत स्नान के ल‍िए एक साथ लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सामान रखने की जगह म‍िलना मुश्‍क‍िल हो जाता है। अपने साथ सामान रखने की व्‍यवस्था करके आएं, ज‍िससे आपको द‍िक्‍कत न हो।

    बच्‍चों, बुजुर्गों का रखें ख्‍याल

    महाकुंभ में आने से पहले अपने साथ आए बच्‍चों और बुजुर्गों का व‍िशेष ध्‍यान रखें। एक पर्ची, ज‍िसपर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर ल‍िखकर उनके पास रख दें। ब‍िछड़ने की स्‍थि‍ति में आपसे संपर्क क‍िया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में 101 बेटियों के हाथ पीले कराएंगे 'भिखारी बाबा', अब तक 5100 लड़कियों की करा चुके हैं शादी

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड में नंगे पांव चल रहे श्रद्धालु, 1000 KM दूर से आए लोगों ने महाकुंभ पर क्या कहा?