Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MahaKumbh: 'शुरू कर रहा हूं नई यात्रा', संगम में डुबकी लगाने के बाद गुरु रंधावा ने कही ये बात

    प्रसिद्ध गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने महाकुंभ में गंगा स्नान कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने ‘एक्स’ पर वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “मां गंगा में पवित्र स्नान का सौभाग्य मिला। हर हर गंगे! ” गंगा आरती और नाव से गंगा दर्शन के दौरान उन्होंने भक्ति शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया ।

    By mritunjay mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 24 Jan 2025 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    संगम स्नान के दौरान गायक गुरु रंधावा

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। मशहूर गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने महाकुंभ आकर मां गंगा में पवित्र स्नान किया और इस आध्यात्मिक अनुभव को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा किया। गंगा स्नान के दौरान ली गई वीडियो और तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा “मां गंगा में पवित्र स्नान करने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था प्रवाहित होती है और आध्यात्मिकता फलीभूत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूँ। हर हर गंगे!” उनके इस पोस्ट ने न केवल संगीत प्रेमियों को बल्कि धार्मिक आस्थावानों को भी प्रभावित किया। उनके इस आध्यात्मिक अनुभव ने यह दर्शाया कि कलाकार भी धर्म और अध्यात्म से गहराई से जुड़े होते हैं और गंगा स्नान के महत्व को समझते हैं।

    मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी 

    गंगा स्नान के दौरान गुरु रंधावा ने परंपरागत विधियों का पालन किया, मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और फिर गंगा आरती में सम्मिलित होकर देवी गंगा की स्तुति की। इस संपूर्ण अनुभव ने उन्हें आध्यात्मिक रूप से और भी मजबूत किया।

    नाव से गंगा के किए दर्शन

    उन्होंने रात के समय नाव से गंगा दर्शन किया। गंगा के निर्मल जल में मंदिरों की रोशनी का प्रतिबिंब, दूर तक सुनाई देतीं आरती की मंत्रमुग्ध कर देने वाली ध्वनियां और ठंडी हवा में बहती भक्ति की सुगंध—इन सभी ने मिलकर उन्हें एक आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कराया। गुरु रंधावा अपने पंजाबी और बालीवुड संगीत के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा एक आध्यात्मिक यात्रा के कारण हो रही है।

    ये भी पढे़ं -

    गृहमंत्री Amit Shah की महाकुंभ आने की तारीख हो गई फाइनल, प्रधानमंत्री से पहले संगम में लगाएंगे डुबकी