MahaKumbh: गौतम अदाणी ने संगम की पावन धरा पर की बेटे के विवाह की घोषणा, इस्कॉन के शिविर में बनाई सब्जी
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को परिवार संग संगम पर गंगा पूजन किया। परिवार में पत्नी प्रीति बेटे करन व जीत पुत्रवधू परिधि और पौत्री कावेरी शामिल थीं। उन्होंने इस्कॉन शिविर में सेवा कर श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरित किया। संगम पर मेले की कुशल व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए उन्होंने इसे प्रबंधन का अद्भुत उदाहरण बताया।
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को परिवार सहित आकर संगम पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल पुलिस की विशेष स्टीमर से उन्हें ले जाया गया। उन्होंने इस्कॉन के शिविर में श्रद्धालु सेवा की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए।
महाकुंभ में आने को सौभाग्य बताया और छोटे बेटे जीत के विवाह की तारीख तय होने की जानकारी पावन धरा पर सार्वजनिक करते हुए मां गंगा से पूरे परिवार ने आशीष मांगा। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं पर कहा कि प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करने वालों को यहां आकर कुछ सीखना चाहिए। कुशल प्रबंधन के कारण ही मेले में इतने बड़े जनसमूह को नियंत्रित और व्यवस्थित किया जा सकता है।
परिवार के साथ आए थे गौतम अदाणी
गौतम अदाणी, पत्नी प्रीति, दो बेटों करन, जीत और पुत्रवधू परिधि अदाणी पत्नी करन तथा पौत्री कावेरी के साथ आए थे। यहां उन्होंने सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन के शिविर में पूजा अर्चना की। भगवान वेणी माधव की आरती करने के बाद उन्होंने भंडारा प्रसाद की रसोई में पहुंचकर सेवा की।
कड़ाहे में उस समय सब्जी बन रही थी। गौतम अदाणी ने कल्छुले से सब्जी चलाई। प्रीति अदाणी, दोनों बेटों और पुत्रवधू ने भोजन बनाने में अपनी सहभागिता दी। इसके बाद गौतम अदाणी ने श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरित किया।
संगम में दर्शन पूजन कर लौटे गौतम अदाणी ने वीआइपी घाट पर पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ दिव्य और भव्य भी है। संगम की धरा को पुण्य भूमि बताते हुए यहां प्रदेश सरकार द्वारा संतों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों, कल्पवासियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधा, विकास कार्यों पर कहा कि इतने बड़े मेले, करोड़ों लोगों की सुख सुविधाओं का ख्याल रखना और उसे कुशलतापूर्वक कर पाना प्रशंसनीय है।
देश के प्रख्यात बिजनेसमैन गौतम अदानी सपरिवार प्रयाग राज कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे। इस अवसर उन्होंने श्री आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर में शिखर दर्शन किया। सौजन्य-सूचना विभाग
वीआइपी घाट से गौतम अदाणी बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए, आरती की और फिर श्री आदि शंकर विमान मंडपम पहुंच गए। वहां 51 बटुकों ने गौतम अदाणी के आने पर वैदिक मंत्रोच्चार किया। राकेश शुक्ला ने उन्हें वैदिक पूजन कराया। इसके बाद गौतम अदाणी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।