Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में आग पर गरमाई सियासत! अखिलेश ने तैयारियों पर उठाए सवाल... अजय राय बोले- दावों की खुली पोल

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:29 PM (IST)

    (Maha Kumbh 2025) महाकुंभ में गीता प्रेस के कैंपों में लगी आग ने भाजपा (BJP Government) सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सपा और कांग्रेस ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    महाकुंभ को लेकर सपा और कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ में गीता प्रेस के कैंपों में रविवार को आग लगने की घटना को लेकर सपा और कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को जरूरी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि महाकुंभ के एक पंडाल में लगी आग ने प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल दी है।

    सपा ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    एक अन्य पोस्ट में सपा प्रमुख ने आरोप लगाया है कि अति विशिष्ट अतिथियों को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं। महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घूमकर जाना पड़ रहा है।

    इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ जाम जैसी स्थिति हो गई है। तत्काल जाम खुलवाया जाए।

    उन्होंने यह भी कहा कि सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए। यातायात व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानांतर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए।

    महाकुंभ में लगी आग ने खोली सरकार के दावों की पोल- कांग्रेस

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे आयोजन को सरकार ने एक इवेंट बनाकर अपूर्ण तैयारियों के साथ शुरू करा दिया। साथ ही करोड़ों रुपयों की बंदरबांट कर श्रद्धालुओं की जान खतरे में डाल दी है। पंडाल में लगी आग ने सरकार की प्रशासनिक असफलता को सिद्ध किया है। कुंभ का सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या अभी बाकी है और सुरक्षा के तमाम दावे हवा हवाई हैं।

    सिलेंडर ब्लास्ट से शिविर में लगी थी आग

    महाकुंभ (Maha Kumbh Fire) मेले में रविवार शाम एक शिविर में सिलेंडर फटने से भड़की आग की लपटों ने तेज हवा के कारण दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 250 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारी की समीक्षा के लिए मेला क्षेत्र में ही थे। वह भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आग बुझाने की कोशिश में दो व्यक्तियों के झुलसने की बात कही जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में गीता प्रेस कॉटेज समेत 250 से ज्यादा टेंट खाक, कैसे लगी इतनी भयंकर आग? सामने आई ये बड़ी वजह