Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh के आखिरी स्नान के लिए रेलवे ने कसी कमर, प्रयागराज की ओर कहां से आ रही भीड़? इस तकनीक से लगाएगा पता

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 09:26 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटा रेलवे महाशिवरात्रि पर 200 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे स्टेशनों का संयुक्त डेटा मंडल स्तर पर एकत्रित होगा। महाकुंभ का आखिरी स्नान पर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के रूप में है। देश भर में प्रयागराज आने-जाने वाली भीड़ के आकलन की प्रक्रिया शुरू हुई है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: कहां से प्रयागराज की ओर आ रही भीड़, बताएंगे रेलवे स्टेशन. Jagran Graphics

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज । Maha Kumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दुर्घटना के बाद रेलवे ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए महाकुंभ के अगले स्नान पर्व महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी है। भीड़ का इनपुट जुटाने के लिए रेलवे के आरपीएफ इंटेलिजेंस को भी सक्रिय कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश भर में प्रयागराज आने-जाने वाली भीड़ के आकलन की प्रक्रिया शुरू हुई है। महाकुंभ का आखिरी स्नान पर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के रूप में है। इस तिथि के दो दिन पूर्व से ही अप्रत्याशित भीड़ आने का अनुमान है। ऐसे में रेलवे देश भर से प्रयागराज की ओर आ रही विशेष ट्रेन, दैनिक ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ की स्थिति को परखने लगा है। इसमें मददगार होंगे सभी रेलवे स्टेशन।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: अगले 24 घंटों में उत्‍तराखंड के सात जिलाें में ओलावृष्टि का अलर्ट, ठिठुरन बढ़ने के आसार

    रेलवे स्टेशनों का संयुक्त डाटा मंडल स्तर पर एकत्रित होगा, जो जोनल रेलवे के माध्यम से प्रयागराज मंडल को भेजे जाएंगे। प्रयागराज के लिए आरक्षित होने वाली सीट, व टिकट बुकिंग का ग्राफ तैयार कराया जा रहा है, जो भीड़ प्रबंधन में सहायक होगा।

    200 से अधिक मेला विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी

    महाशिवरात्रि पर उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर रेलवे ने 200 से अधिक मेला विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी अब तक कर ली है। यह ट्रेनें प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों यथा प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ से चलाई जाएंगी।

    यात्री किसी एक स्टेशन पर एकत्रित न हो इसके लिए दिशावार ट्रेनों के संचालन के साथ अलग-अलग स्टेशन के विकल्प भी यात्रियों के पास मौजूद रहेंगे। यानी अगर कानपुर जाना है तो प्रयागराज जंक्शन से तो ट्रेन मिलेगी यात्री चाहे तो सूबेदारगंज से ट्रेन ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम को घेरा, जमकर हंगामा; लोग बोले- 'पहले बताओ हमें क्‍या फायदा होगा?'

    उसी तरह अयोध्या जाने के लिए प्रयाग स्टेशन से तो ट्रेनों का संचालन किया ही जाएगा लेकिन यात्री फाफामऊ से और आसानी से ट्रेन पकड़ सकेंगे। ऐसे ही बनारस गोरखपुर के लिए रामबाग के अलावा झूंसी स्टेशन का विकल्प मौजूद रहेगा। पीडीडीयू के लिए नैनी व छिवकी का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

    शनिवार, रविवार को लेकर अलर्ट

    महाशिवरात्रि से पहले 22 व 23 फरवरी पर अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है। यह वीकेंड है, यानी शनिवार और रविवार के अवकाश को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज आ सकते हैं। सोमवार तक उनके जाने का क्रम चलता रहेगा।

    महाकुंभ के प्रत्येक शनिवार, रविवार का अभी तक आंकड़ा यही बताता रहा है कि इन दोनों दिनों पर भीड़ अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है। एक और दो फरवरी, आठ, नौ, 15 व 16 फरवरी को भीड़ से पूरा मेला क्षेत्र पट गया और रेलवे को आपात प्लान लागू करना पड़ा था।