Maha Kumbh 2025: अब प्रयाग नहीं फाफामऊ से चलेंगी संगम एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें, भीड़ का दबाव कम करने प्रयास जारी
Maha Kumbh 2025 अब प्रयागराज संगम एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें प्रयाग स्टेशन की बजाय फाफामऊ से चलेंगी। भीड़भाड़ कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए यात्रियों को गंगा पथ से जाना होगा। इससे शहर के अंदर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। अगर भीड़ फाफामऊ तक गई तो यह रणनीति कारगर होगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maha Kumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना के बाद उत्तर रेलवे ने आपात प्लान के बीच भीड़ प्रबंधन के लिए कुछ और बड़े बदलाव कर दिए हैं। महाकुंभ क्षेत्र से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन संगम स्टेशन बंद होने के बाद बड़ी संख्या में प्रयाग स्टेशन पर जुट रही भीड़, वहां लग रहे जाम को देखते हुए अब यात्रियों को फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ले जाया जाएगा।
संगम एक्सप्रेस समेत 14 प्रमुख ट्रेनों को अब प्रयाग की जगह फाफामऊ से चलाया जाएगा। यह स्टेशन गंगापार शहर के उत्तरी हिस्से में है। ऐसे में श्रद्धालु गंगा पथ के माध्यम से फाफामऊ की ओर बढेंगे और जो यात्री शहर के अंदर आ जाएंगे उन्हें बैंक रोड से तेलियरगंज होते हुए, कुछ यात्रियों को मजार चौराहे से अपट्रान की ओर, छोटा बघाड़ा से सलोरी होते हुए शिवकुटी की ओर भेजा जाएगा और फिर गंगापथ से पीपा पुल अथवा फाफामऊ पुल के माध्यम से वह फाफामऊ स्टेशन पहुंचेंगे।
हालांकि प्रयाग स्टेशन से दैनिक ट्रेनों व विशेष ट्रेनों का संचालन होता रहेगी, लेकिन भीड़ का प्रवाह फाफामऊ की ओर करके शहर के अंदर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अगर भीड़ फाफामऊ तक गई तो यह रणनीति कारगर होगी। हालांकि फाफामऊ तक पैदल 12 किलोमीटर चलना यात्रियों के लिए कठिन होगा, ऐसे में शटल बस व आवागमन के अन्य साधन उपलब्ध हुए तो योजना का लाभ एक दिन में ही दिखने लगेगा।
Maha Kumbh Mela 2025: त्रिवेणी मार्ग से गुजरते श्रद्धालु। -गिरीश श्रीवास्तव
इसे भी पढ़ें- 'श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मजबूत प्रहरी बने CRPF के जवान', आपदा प्रबंधन के साथ हर आपात स्थिति के लिए तैयार
28 फरवरी तक इन ट्रेनों का फाफामऊ से होगा संचालन
- आलमनगर-प्रयागराज संगम कुंभमेला स्पेशल (04201)
- अयोध्या कैंट - प्रयागराज संगम मेला स्पेशल (04205)
- जौनपुर - प्रयागराज संगम मेला स्पेशल (04209)
- कानपुर सेंट्रल - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14102)
- बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14232)
- मनकारपुर जंक्शन - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14234)
- बरेली - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14308)
- कानपुर अनवरगंज - प्रयागराज संगम पैसेंजर (54102)
- जौनपुर - प्रयागराज संगम पैसेंजर (54214)
- लखनऊ - प्रयागराज संगम पैसेंजर (54254)
- जौनपुर - प्रयागराज संगम पैसेंजर (54376)
- अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू (64222)
- गाजीपुर सिटी - प्रयागराज संगम मेमू (65117)
- अयोध्या धाम जंक्शन प्रयागराज जंक्शन मेला स्पेशल (04252)
- प्रयागराज संगम - कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (54101)
- प्रयागराज संगम - जौनपुर पैसेंजर (54213)
- प्रयागराज संगम - लखनऊ पैसेंजर (54253)
- प्रयागराज संगम - जौनपुर पैसेंजर (54375)
- प्रयागराज संगम - अयोध्या कैंट मेमू (64221) फाफामऊ से रवाना होगी।
Maha Kumbh Mela के त्रिवेणी मार्ग से जाते श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव
28 फरवरी तक प्रयाग से मिलेंगी लखनऊ इंटरसिटी समेत 13 ट्रेन
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अब 28 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। सोमवार को लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इसकी सूचना जारी की। उन्होंने बताया कि अब प्रयागराज संगम से चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रयाग स्टेशन से किया जाएगा।
इसमें प्रयागराज संगम - आलमनगर कुंभ मेला स्पेशल (04202), प्रयागराज संगम - अयोध्या कैंट मेला स्पेशल (04206), प्रयागराज संगम - जौनपुर मेला स्पेशल (04210), प्रयागराज संगम - कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (14101) शामिल हे। इसके अलावा प्रयागराज संगम - लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14209), गंगा गोमती एक्सप्रेस (14215), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), प्रयागराज संगम - हरिद्वार एक्सप्रेस (14229) भी प्रयागराज मिलेगी। जबकि मनवर संगम एक्सप्रेस (14231), सरयू एक्सप्रेस (14233), नौचंदी एक्सप्रेस (14241), प्रयागराज संगम - बरेली एक्सप्रेस (14307), प्रयागराज संगम - गाजीपुर सिटी मेमू (65118) प्रयाग रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।
काली मार्ग से गुजरते श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज संगम स्टेशन पूरे महाकुंभ तक बंद, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद एक्शन में उत्तर रेलवे
दिल्ली से फाफामऊ के बीच कल चलेगी विशेष ट्रेन
महाकुंभ में दिल्ली से फाफामऊ के लिए विशेष ट्रेन 04408/04407 का संचालन किया जाएगा।
19 फरवरी को यह दिल्ली से चलेगी, जबकि 20 फरवरी को यह फाफामऊ स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ एवं रायबरेली स्टेशन पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।