प्रयागराज संगम स्टेशन पूरे महाकुंभ तक बंद, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद एक्शन में उत्तर रेलवे
New Delhi Station Stampede case नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे स्तर्क हो गया है। महाकुंभ की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए विशेष कार्ययोजना पर काम चल रहा है। उसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभी स्टेशनों को भी अलर्ट किया गया है।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। New Delhi Station Stampede case नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना के बाद उत्तर रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है। महाकुंभ की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए विशेष कार्ययोजना पर काम चल रहा है। उसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
भीड़ का क्रम नहीं टूट रहा
दरअसल, ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज की ओर रही भीड़ का क्रम नहीं टूट रहा है। इस ओर आने वाली हर ट्रेन में हजारों की भीड़ है। देश भर के रेलवे स्टेशनों से भीड़ के इनपुट लगातार मिल रहे हैं। सभी स्टेशनों पर आपात प्लान के लिए 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश जारी किया गया है।
26 तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद
वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर आई भीड़ से रेलवे सतर्क है और त्रिवेणी के सबसे नजदीक के स्टेशन प्रयागराज संगम को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस स्टेशन को एक सप्ताह पूर्व रविवार को ही दोपहर में डेढ़ बजे से 14 फरवरी तक स्टेशन बंद कर दिया गया था। लेकिन भीड़ कम होने की जगह बढ़ गई तो इस स्टेशन को पहले 16 फरवरी तक और अब पूरे महाकुंभ की अवधि यानी 26 फरवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग स्टेशन जाना होगा
प्रयागराज संगम से जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़नी थी आगे दो दिनों तक अभी भी उन्हें प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग स्टेशन जाना होगा। प्रयागराज संगम स्टेशन को अब 27 फरवरी की रात 12:00 बजे यात्रियों के लिए खोला जाएगा। रविवार को जिला प्रशासन से वार्ता के बाद रेलवे ने संगम स्टेशन से ट्रेन न चलाने का निर्णय लिया है। अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ रूट की ट्रेन के लिए यात्रियों को दूसरे स्टेशनों पर ही जाना होगा। भीड़ प्रबंधन के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। संगम रेलवे स्टेशन बंद रहने से यात्रियों को प्रयाग तक पैदल जाना होगा।
लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा,
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयाग व फाफामऊ जंक्शन से विशेष ट्रेनों व दैनिक ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है। यात्री वहां से ट्रेन में बैठ सकते हैं। संगम स्टेशन 16 फरवरी की मध्यरात्रि 12 बजे तक बंद रहेगा।
बता दें कि बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।