Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 70 से अधिक जिलों की फोर्स तैनात, आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे जवान

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:01 PM (IST)

    महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 70 से अधिक जिलों की पुलिस बल तैनात की गई है। 15 हजार से अधिक जवान महाकुंभनगर में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिसकर्मियों के लिए आवास भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

    Hero Image
    महाकुंभ में 70 से अधिक जिलों की फोर्स तैनात - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 70 से अधिक जिलों की फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके तहत 15 हजार सिविल पुलिस के जवान महाकुम्भनगर के चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 महिला सुरक्षा कर्मी भी तैनात की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस लाइन में इन जवानों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पुलिस लाइन में ही शस्त्रागार के साथ भंडार गृह और गणना कार्यालय भी तैयार कर लिया गया है।

    8-8 घंटे की लगाई गई शिफ्ट

    महाकुम्भ मेला के लिए विभिन्न जिलों से आए सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष इंतजाम किया गया है। पुलिस लाइन की सेंट्रल कैंटीन में सुरक्षा कर्मियों की हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जहां पर चाय कॉफी से लेकर स्वच्छ भोजन तक की पूरी व्यवस्था की गई है।

    पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक, महाकुम्भनगर विलास यादव ने बताया कि यहां पर आठ आठ घंटे की शिफ्ट में जवान काम कर रहे हैं। इस तरह से इनकी अलग अलग तीन तीन शिफ्ट लगाई जा रही हैं।

    एप के जरिए सेकेंडों में आ जाता है सुरक्षा कर्मी का पूरा ब्यौरा

    डिजिटल महाकुम्भ के दृष्टिगत मेले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का पूरा डेटा एक ऐप के माध्यम से सुरक्षित रखा गया है। ऐप के जरिए सुरक्षा कर्मी का चेहरा स्कैन करते ही पता चल जाता है कि उसका नाम क्या है और वह किस जनपद से भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, सभी पुलिस कर्मियों की डिजिटल अटेंडेंस भी कराई जा रही है।

    जवानों की देखरेख के लिए चिकित्सालय, तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात

    महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के साथ साथ जवानों के भी स्वास्थ्य की देखरेख की व्यवस्था की जा रही है। यहां पुलिस लाइन में स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत जवानों की देखरेख के लिए चिकित्सालय बनाया गया है। जिसमें बाकायदा तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं।

    हर 10 दिन पर जवानों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ इस अस्पताल में जरूरी जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं, महाकुम्भ नगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में भी यहां के सुरक्षा कर्मियों की जांच और उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है।

    महिला पुलिस कर्मियों की अलग व्यवस्था

    महिलाओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन में अलग से महिला पुलिस कॉलोनी बसाई गई है, जिसमें 400 महिला सुरक्षा कर्मियों को रोक गया है। इनके लिए मेस और कैंटीन की अलग से व्यवस्था है।

    ये भी पढे़ं - 

    महाकुंभ के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, तैयारियों को भव्य स्वरूप दे रही सरकार