Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी, भगदड़ मामले में आज मुख्य सचिव व DGP करेंगे मीटिंग

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:06 AM (IST)

    Maha Kumbh Mela 2025 प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम तट पर हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ नगर का दौरा करेंगे। वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और मेला प्राधिकरण के साथ बैठक करेंगे। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

    Hero Image
    महाकुंभ में हादसे के सीएम योगी पल-पल की अपडेट लेते रहे। जागरण

     जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। मौनी अमावस्या स्नान के पूर्व ही संगम तट पर भगदड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार व डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ नगर आएंगे। दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर से डीपीएस मैदान पर आएंगे। वहां से कार से वे संगम तट स्थित घटनास्थल जाएंगे। इसके बाद उच्चाधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम तट पर भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए हैं। कहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र हो अथवा प्रयागराज से बाहर के मार्ग हों, यातायात कहीं भी नहीं रुकना चाहिए। एक-एक श्रद्धालु को उनके गंतव्य तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। स्टेशनों तथा उसके बाहर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने पाए। ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों और बसों का संचालन किया जाए।

    प्रयागराज की ओर आने वाले हर मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं। होल्डिंग एरिया में भोजन, पेयजल के पर्याप्त प्रबंध हों। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महाकुंभ में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में मंडलायुक्त रह चुके आशीष गोयल और जिलाधिकारी तथा पीडीए उपाध्यक्ष रह चुके भानुचंद्र गोस्वामी की भी तैनाती की है। उनके अलावा पांच विशेष सचिवों की भी तैनाती की गई है। यह सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन जाने वाले मार्गों को किया बंद तो सड़क पर लगाया बिस्तर, लोगों का सेवाभाव देख हुए भावुक

    महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री ने देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर जिलों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।

    Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या भोर में हुए हादसे के बाद घयलो सम्भालते हुए प्रयागराज पुलिस। -राजू पवार।


    एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज से अपडेट जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बनाए रखने के निर्देश दिए। अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर और चित्रकूट के अधिकारियों से वहां विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत किए गए प्रबंध की जानकारी ली। प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों से लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: 370 ट्रेनें, हर चार मिनट पर हुआ संचालन, आज इन बड़ी ट्रेनों को किया गया कैंसिल