Maha Kumbh 2025: प्लेटफार्म पर 24 घंटे खड़ी है एक ट्रेन, यात्री आए, बैठें, हो रवाना; घर वापसी में मिलेगी सहूलियत
Maha Kumbh 2025 प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों से पूरे महाकुंभ के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हर समय एक प्लेटफार्म पर एक दिशा की ट्रेन खड़ी रहेगी। आश्रय स्थल से सीधे यात्री इसमें आकर बैठेंगे और ट्रेन रवाना हो जाएगी। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को स्टेशन पर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों से पूरे महाकुंभ के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। रेलवे ने इसके लिए ट्रेनों को शेड्यूल करना शुरू कर दिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि जब तक यात्री स्टेशन पर होंगे विशेष ट्रेनों के संचालन का क्रम बंद नहीं होगा। हर समय एक प्लेटफार्म पर एक दिशा की ट्रेन खड़ी होगी।
आश्रय स्थल से सीधे यात्री इसमें आएंगे, बैठेंगे और ट्रेन रवाना हो जाएगी। आन डिमांड (यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर) के आधार पर विशेष ट्रेनें के इंतजाम के नियम को बदल दिया गया है। अब अकेले प्रयागराज जंक्शन से पांच प्लेटफार्म से पांच दिशा यथा झांसी, पीडीडीयू, कानपुर, अयोध्या और बनारस के लिए ट्रेनें खड़ी मिलेंगी।
यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने के लिए भीड़ प्रबंधन का प्लान हर दिन मौनी अमावस्या जैसा ही रखा जाएगा। यानी श्रद्धालुओं को स्टेशन के नजदीक नहीं रोका जाएगा। उन्हें सड़क मार्ग से ही घुमाकर खुसरो बाग के रास्ते प्लेटफार्म तक लाया जाएगा।
निरंजन टाकिज रोड से गुजरते श्रद्धालु।-जागरण
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालुओं के जनसमुद्र की मदद को उतरा प्रयागराज, आसपास के जिलों के लोग भी कर रहे सहयोग
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या के बाद भी भीड़ लगातार आ रही है। ऐसे में हम हर समय पांच दिशाओं के लिए ट्रेन का प्रबंध रख रहे हैं।
गुरुवार को शाम छह बजे तक 113 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें सर्वाधिक 81 ट्रेनों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे ने किया, इसमें 60 ट्रेन अकेले प्रयागराज जंक्शन ही चला दी गई। प्रयागराज में इस 125 अतिरिक्त रेक ऐसे हैं, जिनमें दोनों ओर इंजन (डबल हेडेड इंजन) हैं। उत्तर मध्य रेलवे के अलावा, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे इनका संचालन प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, झूंसी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ से कर रहा है।
महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी व मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने वार रूम से तथा कंट्रोल रूम में पहुंचकर रेलकर्मियों का उत्साह भी बढ़ाया।
Maha Kumbh Mela 2025 के काली मार्ग से गुजरते श्रद्धालु। -गिरीश श्रीवास्तव
42 घंटे में चली 335 मेला स्पेशल ट्रेन
मौनी अमावस्या के दिन 364 आउटवर्ड (प्रयगराज से बाहर की ओर) व 77 इंवर्ड (प्रयगराज की ओर) ट्रेनों का परिचालन हुआ। 42 घंटे में 335 मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इस दौरान रेलवे की चिकित्सा टीम ने 9285 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार भी दिया।
इसे भी पढ़ें- तीसरी बार महाकुंभ पहुंचे 3 अमेरिकी, बोले- 'पहले से काफी अलग रहा इस बार का अनुभव', 2031 में भी आने का किया वादा
महाकुंभनगर के संगम तट पर भोर में स्नान करते श्रद्वालु। मुकेश कनौजिया
रेलवे 28 फरवरी की अवधि तक 13,450 ट्रेनों का संचालन करेगा। इसमें 10,028 नियमित ट्रेन और 3400 से अधिक विशेष ट्रेनें का परिचालन शामिल है। अब तक 2000 से अधिक विशेष ट्रेन चलाई जा चुकी है। कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है जबकि कुछ ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज किया गया है।
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 11 से 29 जनवरी के बीच 70000 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान की। स्टेशनों पर बनाए गए आब्जर्वेशन रूम में भी गंभीर स्थित में लाये गए श्रद्धालुओं का भी इलाज किया गया। सात मरीजों को रेफर किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।