Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magh Mela 2026 : बिजली, पानी और न ही सड़क तो शिविर कैसे लगाएं संत? संगम की रेती पर अगले माह से माघ मेला, तैयारियां अधूरी

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 01:43 PM (IST)

    Magh Mela 2026 प्रयागराज में आगामी माघ मेला की तैयारियां धीमी गति से चल रही हैं। 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले के लिए कल्पवासियों और संतों का आगमन ...और पढ़ें

    Hero Image

    Magh Mela 2026 प्रयागराज में तीन जनवरी से माघ मेले का आरंभ होगा लेकिन सेक्टर चार में अभी बिजली के पोल नहीं लगाए गए हैं। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2026 माघ मेला में खुद को बेहद अनुभवी और तेज-तर्रार मानने वाले अधिकारियों के होने के बावजूद तैयारियां तेजी नहीं पकड़ पा रही हैं। अभी तैयारी आधी भी पूरी नहीं हो सकी है। यही हाल रहा तो मेला प्रशासन की ओर से निर्धारित 15 दिसंबर की डेडलाइन तक 60 प्रतिशत तक काम पूरे नहीं हो सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन जनवरी 2026 से शुरू होगा माघ मेला 

    Magh Mela 2026 तीन जनवरी 2026 से शुरू होने वाले माघ मेला में 30-31 दिसंबर से ही कल्पवासी आने लगते हैं, क्योंकि तीन-चार दिन उन्हें अपने शिविर को व्यवस्थित करने में लग जाते हैं। इसी तरह संत और पहले से आ जाते हैं, क्योंकि उनके बड़े शिविर बनते हैं जिसके लिए 15 से 20 दिन लग जाते हैं।

    इस बार मेला का काम पिछड़ गया है

    Magh Mela 2026 माघ मेला में कुछ अधिकारी तो वर्षों पुराने हैं। कर्मचारी भी दशकों से तैनात हैं। कई कर्मचारी सेवानिवृत्त के बाद भी काम कर रहे हैं। बावजूद इसके मेला का इस बार भी काम पिछड़ गया है। ये अधिकारी हर बार कोई न कोई बहाना तलाश लेते हैं। इस बार बाढ़ के पानी का ही बहाना बना रहे हैं। बहानेबाजी के चलते ही इस दफा भी मेला का कार्य सबसे लेट हुआ है।

    सेक्टरों में कितने हुए कार्य?

    Magh Mela 2026 सेक्टर चार, पांच व छह में तो अभी 30-35 प्रतिशत भी का नहीं हो सका है। महावीर मार्ग, काली मार्ग, अक्षयवट मार्ग बन ही नहीं सका है, गाटा मार्गों की तो दूर की बात है। अभी लोअर संगम मार्ग भी नहीं बन सका है। सेक्टर एक और दो में संगम अपर मार्ग की जमीन का चिन्हांकन भी नहीं हो सका है। कमोवेश यही हाल बिजली और पानी का है।

    कई सेक्टरों में बिजली पोल ही नहीं लगाए गए 

    Magh Mela 2026 अभी कई सेक्टरों में बिजली के पोल जमीन पर पड़े हैं। अब उनके लिए गड्ढा खोदा जाएगा तो कहीं जाकर पोल लगाए जा सकेंगे और फिर उन पर तार दौड़ाया जाएगा, जिसके बाद एलईडी फिटिंग होगी, तब जाकर बिजली जल सकेगी। जहां पर पोल लगाए जा चुके हैं वहां पर तार नहीं दौड़ाया जा सका है। जल निगम की पाइप लाइन बिछाने की गति भी बेहद धीमी है।

    सेक्टर 4, 5 और 6 में खोदे जा रहे पाइप लाइन के गड्ढे 

    Magh Mela 2026 सबसे ज्यादा खराब हालत सेक्टर चार, पांच और छह की है। यहां जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के लिए अभी गड्ढे ही खोदे ही जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेला प्रशासन की ओर से जमीन आवंटन के बाद सुविधा पर्ची का वितरण कर रहा है। ऐसे में संत-महात्मा सुविधा पर्ची लेकर टहल रहे हैं, उनके सेक्टर में अभी काम ही नहीं हो सका है तो वे अपने शिविर कैसे लगाएं, यही सवाल वे अधिकारियों से कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के बेली व काल्विन अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं जल्द, माघ मेला 2026 से पूर्व गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

    यह भी पढ़ें- UP Roadways Driver Recruitment : 8वीं पास युवाओं के लिए रोडवेज चालक बनने का सुनहरा मौका, घर के पास लगेगा भर्ती मेला