Magh Mela 2026: संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का काली सड़क से होगा प्रवेश, त्रिवेणी मार्ग से करेंगे निकासी
प्रयागराज में माघ मेला 2026 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का प्रवेश काली सड़क से होगा, जबकि निकासी त्रिवेणी मार्ग से ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सुरक्षित आवागमन करें। शहरवासियों को भी जाम जैसी समस्या से न जूझना पड़ा। इसके लिए यातायात पुलिस ने ताना-बाना बुन लिया है।
भीड़ प्रबंधन के लिए काली सड़क से संगम क्षेत्र में प्रवेश दिलाने व त्रिवेणी मार्ग से श्रद्धालुओं को निकालने की योजना है। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में इसी यातायात व्यवस्था को लेकर एक प्रशिक्षण हुआ।
यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने माघ मेले में यातायात के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू मार्ग (काली सड़क) और निकास के लिए (त्रिवेणी मार्ग) का उपयोग किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान फायर ब्रिगेड की तैयारियों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि मेला क्षेत्र में फायर स्टेशन, फायर बाइक और एआई कैमरे आदि का इंतजाम किया गया है। ताकि, आग लगने पर एक से दो मिनट में पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।