Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magh Mela 2026: संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का काली सड़क से होगा प्रवेश, त्रिवेणी मार्ग से करेंगे निकासी 

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 12:51 PM (IST)

    प्रयागराज में माघ मेला 2026 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का प्रवेश काली सड़क से होगा, जबकि निकासी त्रिवेणी मार्ग से ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सुरक्षित आवागमन करें। शहरवासियों को भी जाम जैसी समस्या से न जूझना पड़ा। इसके लिए यातायात पुलिस ने ताना-बाना बुन लिया है।

    भीड़ प्रबंधन के लिए काली सड़क से संगम क्षेत्र में प्रवेश दिलाने व त्रिवेणी मार्ग से श्रद्धालुओं को निकालने की योजना है। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में इसी यातायात व्यवस्था को लेकर एक प्रशिक्षण हुआ।

    यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने माघ मेले में यातायात के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू मार्ग (काली सड़क) और निकास के लिए (त्रिवेणी मार्ग) का उपयोग किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण के दौरान फायर ब्रिगेड की तैयारियों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि मेला क्षेत्र में फायर स्टेशन, फायर बाइक और एआई कैमरे आदि का इंतजाम किया गया है। ताकि, आग लगने पर एक से दो मिनट में पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके।

    यह भी पढ़ें- 14 लाख रुपए लेकर जालसाजों ने लगवा दी फर्जी नौकरी, नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पहुंचा युवक तो उड़ गए होश