UP News: माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली का बेटा गिरफ्तार, इन आरोपों में चल रहा था फरार
प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के करीबी मुतवल्ली मोहम्मद असियम के बेटे सैय्यद मोहम्मद हासिर को गिरफ्तार किया है। हासिर पर वक्फ बोर्ड के मौजूदा मुतवल्ली से रंगदारी मांगने धमकी देने और हमला करने के आरोप हैं। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली मो. असियम के बेटे सैय्यद मो. हासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरामुफ्ती पुलिस ने शनिवार को नखास कोहना, शाहगंज निवासी को पकड़ा। वह वक्फ बोर्ड के मौजूदा मुतवल्ली से रंगदारी मांगने, धमकी देने और हमला करने के मुकदमे में कई माह से वांछित चल रहा था। फरारी के दौरान हासिर दिल्ली और कोलकाता भी गया था।
इसका अब्बा मो. असियम भी एक मामले में अशरफ के साले सद्दाम समेत कई अन्य के साथ मुकदमे में नामजद हुआ था। बताया गया है कि बीते साल मुतवल्ली अम्माद ने पूरामुफ्ती थाने में आसिर समेत कई लोगों पर मारपीट, धमकी, रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआइआर के बाद आरोपित घर छोड़कर भाग निकला था।
इसी बीच एसीपी पुष्कर वर्मा ने अतीक गैंग से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो हासिर के बारे में पता चला। तब थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह व दारोगा राजेश यादव की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। शनिवार को सही लोकेशन मिलने पर वांछित अभियुक्त की घेराबंदी करके दबोच लिया गया।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बमबाजी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार; लड़की को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस का कहना है कि अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, साले सद्दाम, जैद, प्रधान ने मुतवल्ली व उसकी बीवी से साठगांठ करके वक्फ बोर्ड की करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया था। उसमें भी सभी पर मुकदमा लिखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी इश्तियाक l साभार पुलिस
हत्या की कोशिश में वांछित माफिया मुख्तार का करीबी मो. इश्तियाक गिरफ्तार
हत्या की कोशिश के मुकदमे में लंबे समय से वांछित चल रहे माफिया मुख्तार के करीबी मो. इश्तियाक को पूरामुफ्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया गया है। असलहे की बरामदगी के आधार पर इश्तियाक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।
इसे भी पढ़ें- लड़के को पागल समझकर थाने से भगाया… लोगों ने बताया हत्यारा तो दंग रह गई पुलिस, करने चली गिरफ्तार
बताया गया है कि फरवरी 2025 में करेली निवासी मासूद अहमद पर कुछ लोगों ने शिवकुटी इलाके में जानलेवा हमला किया था। उस पर फायरिंग भी की गई थी। पीड़ित की तहरीर पर शिवकुटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच प्रापर्टी का विवाद है। बाद में विवेचना पूरामुफ्ती थाने ट्रांसफर कर दी गई।
पुलिस का कहना है कि आरोपित इश्तियाक चंदापुर फाफामऊ का निवासी है। शिवकुटी में घटना के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया था। मगर वापस जब जिले में वापस आया तो घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। असलहे के बारे में उसने बताया कि एक साथी से लिया था।
थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त इश्तियाक माफिया रहे मुख्तार अंसारी का करीबी है। गैंग्सटर समेत छह मुकदमे अलग-अलग थाने में पंजीकृत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।