Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बमबाजी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार; लड़की को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:58 AM (IST)

    प्रयागराज में व्यापारी के घर पर बमबाजी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और एसओजी टीम ने हालैंड हाल हास्टल के पास से मो. अब्दुल्ला अदनान उर्फ अद्दू और मंजीत पटेल को दबोचा है। इनके पास से 12 बम बरामद हुए हैं। पता चला है कि व्यापारी के मुहल्ले में रहने वाली एक लड़की को लेकर विवाद के चलते यह बमबाजी की गई थी।

    Hero Image
    प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता, बमबाजी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। व्यापारी अशोक साहू के घर पर ताबड़तोड़ बमबाजी करने वाले आखिरकार दबोच लिए गए। शनिवार को कर्नलगंज पुलिस और एसओजी टीम ने हालैंड हाल हास्टल के पास से आरोपित पुराना कटरा निवासी अभियुक्त मो. अब्दुल्ला, अदनान उर्फ अद्दू और मंजीत पटेल को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों के पास से 12 बम बरामद किए गए हैं, लेकिन घटना में प्रयुक्त बाइक नहीं मिली है। पूछताछ में पता चला कि व्यापारी के मुहल्ले में ही एक लड़की रहती है, जिसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उसके बाद ही बमबाजी की गई थी।

    देर रात की थी ताबड़तोड़ बमबाजी

    कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा निवासी किराना व्यापारी अशोक साहू के घर पर मंगलवार देर रात ताबड़तोड़ बमबाजी की गई थी। इस दौरान धमाके की आवाज से पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गई थी। सीसीटीवी फुटेज में बमबाजी की फोटो भी कैद हुई थी।

    बुधवार को अशोक के बेटे शिवम साहू की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया। फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बमबाजी करने वालों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई। पकड़े गए तीनों आरोपितों के पास से पुलिस कर्नलगंज पुलिस ने 12 देसी बम बरामद किया। मगर जिस बाइक पर सवार होकर अभियुक्त बमबाजी करने पहुंचे थे, उसे अभी तक बरामद नहीं कर पाई।

    छानबीन के दौरान पुलिस ने दावा किया था कि बमबाजों ने बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया था, लेकिन वह कहां, यह कोई नहीं बता पा रहा है। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव का कहना है कि अदनान आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है।

    इसे भी पढ़ें: कानपुर से फर्रुखाबाद और बिल्हौर के लिए सफर होगा आसान, चलाई जाएंगी कई पैसेंजर ट्रेनें